Advertisement

टिकट न मिलने पर गोरखपुर में बागी हुए कई नेता, CM योगी ने बुलाई मीटिंग, फिर हो गए शांत

जब सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को गोरखपुर पहुंचे तो उन्हें कई पदाधिकारियों के बागी होकर चुनाव में उतरने की सूचना मिली. इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने महानगर अध्यक्ष से बागियों की सूची तलब की और उन्हें सहेजने में जुट गए. बागी प्रत्याशियों को गोरक्षनाथ मंदिर में बुलाया गया.

सीएम योगी आदित्यनाथ सीएम योगी आदित्यनाथ
गजेंद्र त्रिपाठी
  • गोरखपुर,
  • 21 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

उत्तर प्रदेश में हो रहे नगर निकाय चुनाव में बागियों को मनाने की कमान खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने संभाल ली है. चुनाव में टिकट ना मिलने पर बागी हुए नेताओं से सीएम योगी ने मुलाकात की. इसका असर हुआ कि गोरखपुर नगर निगम के पार्षद पद के 74 बागियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया. यानी सीएम योगी ने बगावत को रोक दिया है.

Advertisement

जब सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को गोरखपुर पहुंचे तो उन्हें कई पदाधिकारियों के बागी होकर चुनाव में उतरने की सूचना मिली. इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने महानगर अध्यक्ष से बागियों की सूची तलब की और उन्हें सहेजने में जुट गए. बागी प्रत्याशियों को गोरक्षनाथ मंदिर में बुलाया गया.

इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह के अलावा महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता मौजूद थे. सभी बागियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने अपनी बात रखी. मुख्यमंत्री की तरफ से उन्हें बेहतर समायोजन का आश्वासन मिला. आश्वासन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी बागी प्रत्याशियों को निष्ठा के साथ भाजपा उम्मीदवारों को जिताने का निर्देश दिया.

भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि गोरक्षनाथ मंदिर में कुछ कार्यकर्ता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले हैं, जो बागी होकर चुनाव लड़ रहे थे... मुख्यमंत्री के कहने के बाद सभी बागियों ने अपना पर्चा वापस ले लिया है, सभी पुराने कार्यकर्ता हैं, मुख्यमंत्री को निकाय चुनाव के लिए संगठन की सभी तैयारियों की जानकारी भी दी गई.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement