Advertisement

गोरखपुर में हुक्का बार की आड़ में होता था देह व्यापार, महिला समेत 8 गिरफ्तार

गोरखपुर में हुक्का बार की आड़ में देह व्यापार का धंधा चल रहा था. मामले में छापेमारी करते हुए पुलिस ने रेशमा खान नामक महिला सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, होटल को भी सीज कर दिया गया है.

गोरखपुर में हुक्का बार की आड़ में होता था देह व्यापार गोरखपुर में हुक्का बार की आड़ में होता था देह व्यापार
रवि गुप्ता
  • गोरखपुर,
  • 17 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:25 AM IST

गोरखपुर शहर में हुक्का बार की आड़ में देह व्यापार के मामले ने तूल पकड़ लिया है. जानकारी के अनुसार गोरखपुर शहर में अवैध रूप से कई जगह पर हुक्का बार चलाया जा रहा था. जहां नशे में लड़कियों से देह व्यापार कराया जाता था. फिलहाल पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए महिला समेत 8 को गिरफ्तार किया है. 

ऐसे सामने आया मामला

Advertisement

31 दिसंबर को पार्टी करने के लिए एक किशोरी गई थी. लेकिन देर रात तक वह घर नहीं आई. जिसके बाद किशोरी के घर वालों ने रामगढ़ताल थाना में एफआईआर दर्ज कराया और पुलिस ने तलाश करते हुए उसे बरामद कर लिया. वहीं, बाद में पता चलता है कि उसके साथ रेप भी हुआ था.

फिलहाल पुलिस ने हुक्का बार को सीज कर दिया है. साथ ही हुक्का बार के संचालक अनिरुद्ध ओझा और होटल के मालिक अनुराग सिंह सहित कुल 8 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में सैलून के अंदर चल रहा था देहव्यापार, पुलिस ने ऐसे किया रैकेट का भंडाफोड़

दो महिलाओं को भी पुलिस ने किया है गिरफ्तार

गोरखपुर पुलिस ने देह व्यापार के प्रकरण में दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है. मामले में गिरफ्तार एक महिला का नाम रेशमा खान है. जानकारी के अनुसार लगभग 3 साल पहले रेशमा मुख्य आरोपित अनिरुद्ध ओझा के संपर्क में आई थी. ये लोग इंस्टाग्राम और सोशल नेटवर्किंग साइट से भी लड़कियों से दोस्ती कर उनको अपने जाल में फंसा लेते थे.

Advertisement

दोस्ती के बाद ये लड़कियों को मिलाने के लिए बुलाते थे. इसके बाद रेशमा खान पार्टी करने के बहाने भोली-भाली लड़कियों को जेनिस बाटल हुक्का बार में लेकर आती थी. फिर यहां से मासूम लड़कियों को फंसा कर देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया जाता था. रेशमा खान इतनी शातिर थी कि लोगों को वह अपना नाम अलग-अलग बताती थी. किसी को अपना नाम रेश्मा तो किसी को मनीषा बताती थी. देह व्यापार के मामले में रेशमा भी मुख्य आरोपित है. 

रेशमा खान को ऐसे किया गया था गिरफ्तार

रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र की रहने वाली किशोरी के साथ दुष्कर्म मामले में 2 जनवरी को रेशमा खान का नाम पुलिस के सामने आया था. 31 दिसंबर को किशोरी को रेशमा खान अपने साथ पार्टी करने के बहाने हुक्का बार लेकर गई थी. किशोरी के बयान के बाद मुख्य आरोपी रेशमा खान को पुलिस तलाश कर रही थी, उसके बाद से ही वह फरार चल रही थी. कुछ दिन पहले पुलिस को उसकी लोकेशन प्रयागराज में मिली थी, लेकिन उसके बाद से ही उसका मोबाइल स्विच ऑफ जा रहा था. किसी काम से वह गोरखपुर रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र में आई हुई थी, इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

क्या कहना है पुलिस का?

एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया है कि किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म मामले में हुक्का बार और होटल को सीज कर दिया गया. मामले में अभी तक कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा सका है. वहीं, अन्य की तलाश की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement