Advertisement

MP से निकला ट्रक, UP की जगह पहुंचा ओडिशा... मिर्ची चोरी का अजीबोगरीब मामला

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर आ रहे मिर्ची से भरे एक ट्रक को चोरों ने चुरा लिया. लाल मिर्ची को खरीदा गया मध्य प्रदेश से, आना था उत्तर प्रदेश लेकिन चोरी करके छत्तीसगढ़ के रास्ते ओडिशा पहुंचा दिया गया. व्यापारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अभी तक एफआईआर नहीं दर्ज हुई है.

ओडिशा से ट्रक बरामद, मिर्ची गायब ओडिशा से ट्रक बरामद, मिर्ची गायब
रवि गुप्ता
  • गोरखपुर,
  • 07 जून 2023,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर आ रहे मिर्ची से भरे एक ट्रक को चोरों ने चुरा लिया. बताया जा रहा है कि साहबगंज के थोक व्यापारी मनीष जैन ने मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बेड़िया मंडी से 22.5 लाख रुपये की क़ीमत की लाल मिर्ची ख़रीदी थी. दो ट्रक में मिर्ची आनी थी. ट्रक में मिर्ची लदकर गोरखपुर के लिए चली, लेकिन रास्ते से ही गायब हो गई. 

Advertisement

लाल मिर्ची को खरीदा गया मध्य प्रदेश से, आना था उत्तर प्रदेश लेकिन चोरी करके छत्तीसगढ़ के रास्ते ओडिशा पहुंचा दिया गया. व्यापारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अभी तक एफआईआर नहीं दर्ज हुई है. बताया जा रहा है कि गोरखपुर के साहबगंज में मनीष जैन, सिद्धि विनायक ट्रेडर्स नाम का एक गल्ला व्यापार करते हैं. 

उन्होंने मध्य प्रदेश से 22.5 लाख रुपये की क़ीमत की लाल मिर्ची नानूराम एंड कंपनी से खरीदी. इतने रुपये का माल कुल दो बार में ट्रक के माध्यम से गोरखपुर तक पहुंचना था. कुछ दिन पहले एक ट्रक रवाना हो गई. लाल मिर्ची से भरे ट्रक को पिछले महीने की 25 तारीख को गोरखपुर पहुंच जानी थी लेकिन अभी तक ट्रक नहीं पहुंची.

इसके बाद मनीष जैन ने मध्य प्रदेश के व्यापारी को संपर्क साधा, जिससे पता चला कि लाल मिर्ची तो मध्य प्रदेश से रवाना हो चुका है. इसके बाद ट्रांसपोर्ट मलिक के मदद से जब ट्रक का पता लगाया गया तो ट्रक को लोकेशन ओडिशा के कटक में मिला. मनीष जैन ने ट्रक ड्राइवर पर आरोप लगाया है कि उसने औने-पौने दाम पर माल को कहीं रास्ते में बेच दिया है.

Advertisement

इस बीच पुलिस ने ट्रक को बरामद कर लिया. मध्य प्रदेश से जब ट्रक निकला था तब उस लोडेड ट्रक की तस्वीर उनको मिली थी और उड़ीसा में ट्रक ख़ाली मिली. मनीष जैन ने इस बाबत गोरखपुर पुलिस को सूचना दी. उन्होंने लिखित शिकायत दिया. हालांकि उनकी तहरीर ले ली गई लेकिन उनका FIR दर्ज नहीं हुआ. 

क्या कहना है पुलिस का?

इस मामले में एसपी सिटी कृष्णा कुमार बिश्नोई का कहना है कि पीड़ित द्वारा प्रार्थना पत्र मिला था, जिसमें इस बात का जिक्र है कि मध्य प्रदेश से चला ट्रक को गोरखपुर आना था लेकिन ट्रक छत्तीसगढ़ के रास्ते ओडिशा के कटक पहुंच गया है, हालांकि ट्रक की बरामदगी हो गई है, रही बात माल के बरामद का तो यह गोरखपुर का मामला नहीं है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement