Advertisement

गोरखपुर: कपड़े के शोरूम में दबंगों ने मचाया उत्पात, लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से जमकर की तोड़फोड़, दो घायल

गोरखपुर के कलानिकेतन कपड़ा शो रूम में दबंगों ने लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से जमकर तोड़फोड़ और मारपीट की. इस घटना में दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना दुकान में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
गजेंद्र त्रिपाठी
  • गोरखपुर ,
  • 31 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में दबंगों ने खुलेआम गुंडागर्दी करते हुए एक प्रतिष्ठित कपड़ा शो रूम में घुसकर जमकर तोड़फोड़ और मारपीट की. इस हमले में दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है.

Advertisement

घटना गोरखपुर के राजघाट थाना क्षेत्र के रेती चौराहा स्थित कलानिकेतन कपड़ा शो रूम में गुरुवार 30 जनवरी को हुई. बताया जा रहा है कि पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद गुड्डू नाम के व्यक्ति वहां से चला गया और कुछ देर बाद 12-15 लोग लाठी-डंडे और लोहे की रॉड लेकर दुकान में घुस आए. उन्होंने अंदर घुसते ही तोड़फोड़ शुरू कर दी और कर्मचारियों पर हमला कर दिया.

बदमाशों ने शोरूम में घुसकर की तोड़फोड़

इस हमले में शो रूम के कर्मचारी शिवसागर और रोहित शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए. हमलावरों ने दुकान में सामान भी फेंक दिया और महिला कर्मचारियों के साथ भी दुर्व्यवहार किया. इस हमले के बाद इलाके में दहशत फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामला दर्ज कर लिया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

Advertisement

गोरखपुर के एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि घायलों का मेडिकल कराया गया है और दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है. व्यापारियों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है. उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement