Advertisement

बसों में पैनिक बटन दबाते ही पहुंचेगी पुलिस... यूपी रोडवेज लगा रहा स्पेशल डिवाइस, जानें क्या है खासियत

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (UP Roadways) की बसों में विभाग अब पैनिक बटन (panic button) लगाने जा रहा है. इस बटन का इस्तेमाल यात्रियों के द्वारा आपात स्थिति में किया जा सकेगा. अधिकारियों का कहना है कि बस में लगा पैनिक बटन दबाते ही 10 से 15 मिनट में पुलिस पहुंच जाएगी. इसी के साथ विभाग को भी सूचना पहुंचेगी.

यूपी की रोडवेज बसों में लग रहा पैनिक बटन. (Representational image) यूपी की रोडवेज बसों में लग रहा पैनिक बटन. (Representational image)
गजेंद्र त्रिपाठी
  • गोरखपुर,
  • 20 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:25 AM IST

उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग (UP Roadways) ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए नई पहल शुरू की है. विभाग अब बसों में पैनिक बटन (panic button) लगा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि रोडवेज बसों में जो पैनिक बटन लगाया जा रहा है, उसे दबाते ही दस से 15 मिनट के अंदर पुलिस बस तक पहुंच जाएगी. इस बटन का इस्तेमाल आपात स्थिति में किया जा सकेगा.

Advertisement

परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह ने बताया कि पैनिक बटन का इस्तेमाल करके किसी दुर्घटना या छेड़खानी अथवा अन्य किसी भी प्रकार की असुविधा की जानकारी यात्री विभाग को दे सकेंगे, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें: वाराणसी से अयोध्या हर आधे घंटे में मिलेगी बस... परिवहन निगम ने श्रद्धालुओं के लिए बनाया स्पेशल प्लान

लव कुमार सिंह ने बताया कि रोडवेज की सभी बसों में अगले महीने तक पैनिक बटन लगा दिए जाएंगे. आधी बसों में ये बटन लग चुके हैं, जबकि शेष का काम चल रहा है. आपात स्थिति में पैनिक बटन दबाते ही 10 से 15 मिनट के भीतर पुलिस बस में पहुंच जाएगी.

780 बसों में लगाया रहा है डिवाइस

क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि गोरखपुर परिक्षेत्र की 780 बसों में पैनिक बटन लगाया जा रहा है. 330 बसों में डिवाइस लगा दी गई है. अगले माह तक शेष सभी बसों में पैनिक बटन लगा दिए जाएंगे. आपातकालीन परिस्थितियों के लिए बसों में पैनिक बटन लगाए जा रहे हैं, इससे महिलाओं की सुरक्षा बढ़ेगी. पैनिक बटन दबाने पर परिवहन निगम के अफसरों के साथ ही पुलिस को भी सूचना मिल सकेगी. साथ ही परिवहन निगम मुख्यालय में कमांड सेंटर बनाया जाएगा, जहां से 24 घंटे बसों की निगरानी की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement