Advertisement

'जलाए जाएंगे 2 लाख दीये...श्रद्धालुओं पर ड्रोन से होगी सरयू के जल की बौछार', अयोध्या में रामनवमी पर भव्य आयोजन

अयोध्या के जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, 'रामनवमी पर आने वाले श्रद्धालुओं पर सरयू नदी का पवित्र जल छिड़का जाएगा. इसके लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा. मां सरयू के प्रति श्रद्धालुओं की गहरी आस्था को ध्यान में रखते हुए ये विचार किया गया है जो तकनीक और परंपरा का अनूठा संगम होगा.'

रामलला.  (फाइल फोटो) रामलला. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • अयोध्या,
  • 05 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:09 AM IST

रामनवमी पर्व को भव्य तरीके से मानने के लिए अयोध्या प्रशासन ने खास तैयारियां की शुरू कर दी हैं. रामलला के जन्मोत्सव के मौके पर अयोध्या आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं पर ड्रोन के जरिए सरयू के जल से बौछार की जाएगी और इस मौके पर दो लाख से ज्यादा दीए जलाए जाएंगे. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.  रामनवमी 6 अप्रैल को मनाई जाएगी.

Advertisement

अयोध्या के जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, 'रामनवमी पर आने वाले श्रद्धालुओं पर सरयू नदी का पवित्र जल छिड़का जाएगा. इसके लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा. मां सरयू के प्रति श्रद्धालुओं की गहरी आस्था को ध्यान में रखते हुए ये विचार किया गया है जो तकनीक और परंपरा का अनूठा संगम होगा.'

'जलाए जाएंगे दो लाख दीये'

यूपी सरकार ने एक बयान में कहा कि अयोध्या में दो लाख से अधिक दीये जलाए जाएंगे. ये दीपोत्सव न केवल आध्यात्मिकता का प्रतीक होगा, बल्कि पर्यटकों के लिए एक अनूठा नजारा भी प्रस्तुत करेगा. इसके अलावा अष्टमी के दिन कनक भवन से हेरिटेज वॉक का आयोजन किया जाएगा, जो राम कथा पार्क में समाप्त होगा.

राम कथा पार्क में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें नृत्य-संगीत और नाटक जैसे प्रदर्शन शामिल होंगे. प्रशासन ने कहा कि उन्हें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है और उन्होंने श्रद्धालुओं के हिसाब से व्यवस्थाएं की हैं.

Advertisement

'गर्मी से बचने के लिए होंगे विशेष इंतजाम'

डीएम ने कहा, 'हमारा प्रयास रहेगा कि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. विभिन्न स्थानों पर भंडारा, पेयजल, स्वास्थ्य शिविर और शौचालय उपलब्ध कराए गए हैं.' साथ ही लोगों को गर्मी से बचाने के लिए विशेष इंतजाम भी किए गए हैं, जिनमें ठंडे पानी की व्यवस्था भी शामिल है.

'बढ़ाई जाएगी दर्शन की अवधि'

वहीं, राम मंदिर ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए दर्शन की अवधि बढ़ाने का भी फैसला किया है. मंदिर परिसर में भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त कर्मचारी तैनात किए जाएंगे.

उन्होंने बताया कि इसके अलावा शहर के विभिन्न हिस्सों में स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां स्थानीय व्यंजन व अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इसके अलावा अन्य मुख्य आकर्षण सरस मेला होगा, जिसमें देश भर के हस्तशिल्प और पारंपरिक उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे. जबकि फर्नीचर मेले में स्थानीय कारीगरों की कला का प्रदर्शन किया जाएगा.

'बिछाई जाएगी मैट'

इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा था कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्रृंगार घाट से राम पथ के गेट नंबर तीन तक मैट बिछाई जाएंगी और उन पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव किया जाएगा. धर्म पथ के किनारे छायादार अस्थायी शिविर स्थापित किए जाएंगे और 243 स्थानों पर पेयजल सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

Advertisement

बता दें कि धर्मपथ, रामपथ, भक्ति पथ, आरती घाट, चौधरी चरण सिंह घाट और दर्शन पथ समेत प्रमुख मार्गों पर तीन चरणीय सफाई योजना लागू की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement