Advertisement

संपत्ति, साजिश और हत्या... सगी पोती निकली रिटायर्ड रेलकर्मी के कत्ल की मास्टरमाइंड, सुपारी देकर खुद फ्लाइट से पहुंची पुणे

यूपी के गोंडा (Gonda) में सगी पोती ने अपने बुजुर्ग बाबा की हत्या करवा दी. पोती को लग रहा था कि बाबा अपनी सारी संपत्ति पौत्रवधू के नाम कर देंगे. इसी को लेकर पोती ने हत्या की साजिश रची और सुपारी देकर बाबा की हत्या करा दी. पुलिस ने मास्टरमाइंड पोती सहित तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है. वहीं चौथे आरोपी की तलाश की जा रही है.

पुलिस की गिरफ्त में मुख्य आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में मुख्य आरोपी.
अंचल श्रीवास्तव
  • गोंडा,
  • 25 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

उत्तर प्रदेश के गोंडा (Gonda) में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां संपत्ति के लालच में पोती ने अपने 78 साल के बाबा की हत्या करवा दी. हत्या की सुपारी देकर मुख्य आरोपी एक दिन पहले फ्लाइट से पुणे चली गई थी. मृतक बुजुर्ग रिटायर्ड रेलकर्मी थे. पुलिस ने इस वारदात का खुलासा करते हुए मास्टरमाइंड पोती समेत 3 को अरेस्ट कर लिया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला मनकापुर इलाके के भरेउ भट्टा गांव का है. बीते 20 जुलाई को मनकापुर पुलिस को सूचना मिली थी कि भरउ भट्टा गांव में 78 साल की बुजुर्ग की हत्या कर दी गई है.सूचना पर पुलिस और उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. इस मामले में मृतक की पौत्र वधू ने केस दर्ज कराया था. इस घटना को लेकर तीन टीमें गठित की गईं. इनमें एसओजी और सर्विलांस टीम भी शामिल थी.

एसपी विनीत जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना मनकापुर पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने जब तीनों से पूछताछ की तो पता चला कि इस पूरी घटना की मास्टरमाइंड मृतक की सगी पौत्री रिंका चौहान है. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उसने सलमान और अखिलेश को प्लान में शामिल किया था, जिन्होंने घटना को अंजाम दिया. एक अन्य सहयोगी दिनेश भी शामिल रहा. तीन आरोपियों को पकड़ लिया गया है, एक की तलाश की जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: लखनऊ: युवक की पीट-पीटकर हत्या के मामले में 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड, बिजली सप्लाई को लेकर हुआ था विवाद

एसपी विनीत जायसवाल ने कहा कि पूछताछ में मुख्य आरोपी मृतक की पोती रिंका चौहान ने बताया कि उसके बाबा की कई संपत्तियां हैं. रिंका चौहान के चार भाई और एक बहन है. रिंका ने पुलिस से कहा कि कुछ साल पहले मैं अपने बाबा के साथ रहती थी. जब दादी की मृत्यु हुई तो दादा से रिश्ता बिगड़ गया. दादा कड़े शब्द बोलते थे, गाली देते थे. दादा ने धीरे-धीरे अपनी संपत्ति का कुछ हिस्सा अपने एक पोते की वाइफ के नाम कर दिया था. वे उसे और भी संपत्ति देने को थे. कुछ वर्षों से उनकी सेवा पौत्रवधू कर रही थी. ऐसा लग रहा था कि सारी संपत्ति उसी के नाम कर देंगे.

इसी वजह से बाबा को रास्ते से हटाने की प्लानिंग की. सलमान और अखिलेश को कुछ रुपयों का लालच देकर शामिल किया. इसके बाद 19 जुलाई की रात में हत्या के लिए तैयारी की. रिंका खुद 18 जुलाई को फ्लाइट से पुणे चली गई. रिंका अपने दोस्त दिनेश से कहकर गई थी कि आप सलमान और अखिलेश को 19 जुलाई की रात गांव पहुंचा दीजिए.

Advertisement

एसपी का कहना है कि दिनेश ने सलमान और अखिलेश को रिंका के बाबा बटेश्वरी चौहान के घर पहुंचा दिया. इसके  बाद रात में दोनों आरोपियों ने पहले बटेश्वरी चौहान का गला दबाया, इसके बाद पास में पड़ी कुल्हाड़ी से गर्दन और पीठ में कई वार किए और फिर फरार हो गए. पुलिस ने इस वारदात की मास्टरमाइंड रिंका चौहान समेत सलमान और अखिलेश उपाध्याय नाम के आरोपियों को अरेस्ट किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement