Advertisement

UP : नाबालिग पोती ने प्रेमी के साथ मिलकर किया दादी का मर्डर, चाकू से रेता था गला

पोती की कॉल डिटेल से दादी की हत्या का पर्दाफाश हुआ. नाबालिग पोती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर दादी की गला रेतकर हत्या की थी. दोनों को दादी ने आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. इस पर उन्होंने महिला को मार डाला. पुलिस ने हत्या के 48 घंटे के भीतर आरोपियों को हिरासत में लिया.

हत्या का आरोपी कमलेश (बाएं), मृतक महिला शारदा देवी (दाएं). हत्या का आरोपी कमलेश (बाएं), मृतक महिला शारदा देवी (दाएं).
पुष्पेंद्र सिंह
  • मैनपुरी,
  • 16 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST

यूपी के मैनपुरी में बुजुर्ग महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. उसका शव घर के बाहर चारपाई पर मिला था. मामले की जांच कर रही पुलिस ने केवल 48 घंटे की अंदर की महिला हत्या के आरोपी नाबालिग पोती और उसके प्रेमी को पकड़ा. पुलिस ने बताया कि महिला ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. दोनों को डर लगा था कि कहीं दादी सबको यह बात नहीं बता दे. इसलिए उसकी हत्या कर दी. 

Advertisement

देखें वीडियो...

 

मैनपुरी के किल्ली परौंखा गांव की घटना

दरअसल, यह खौफनाक वारदात मैनपुरी के बेवर थाना इलाके के किल्ली परौंखा गांव की है. यहां की रहने वाली 72 साल की शारदा देवी का घर के बाहर बने बरामदे में 13 मार्च की सुबह गला रेता हुआ शव मिला था. चारपाई पर खून से लथपथ शारदा देवी की लाश देखकर परिवार के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी थी.

सूचना मिलने पर बेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी. फिर शारदा के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भिजवाया गया था. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी. परिवार और आस-पास के लोगों से पूछताछ की गई थी.

इस दौरान पुलिस को शारदा की पोती पर शक हुआ था. पुलिस ने उसके मोबाइल डिटेल पाने के लिए सर्विलांस टीम की मदद ली थी. इसके बाद पुलिस को जानकारी मिली थी कि शारदा की पोती जनपद शाहजहांपुर के रहने वाले युवक कमलेश कुमार से लगातार संपर्क में थी. हत्या वाली रात भी कमलेश और महिला की पोती की बात हुई थी.

Advertisement

आपत्तिजनक हालत में देख लिया था दादी ने - पोती

पुलिस ने महिला की पोती को सख्ती से पूछताछ शुरू की. पहले तो वह पुलिस को गुमराह करती रही फिर जब पुलिस ने और सख्ती दिखाई तो सच्चाई सामने आ गई. पुलिस को आरोपी पोती ने बताया कि उसका प्रेमी कमलेश मिलने के लिए घर आता रहता था.

12 मार्च की रात को मैंने प्रेमी को मिलने के लिए घर बुलाया था. इसी दौरान दादी ने हम दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. फिर दादी कहने लगी थी कि वह मेरे पापा को सब कुछ बता देगी. हम दोनों घबरा गए थे. 

पहला वार पोती ने किया - पुलिस

पुलिस ने बताया कि शारदा देवी को पोती और उसके प्रेमी ने मिलकर मौत के घाट उतारा था. तेजधार चाकू से पहले वार पोती ने ही दादी शारदा के गले पर किया था. इसके बाद प्रेमी ने शारदा का गला रेत कर हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गया था. 

दोनों आरोपियों को भेजा गया जेल

मामले पर जानकारी देते हुए मैनपुरी एडिशनल एसपी राजेश कुमार ने बताया कि पोती के बताए जाने पर उसके प्रेमी को भी गिरफ्तार किया गया था. साथ ही पुलिस टीम ने हत्या में उपयोग धारदार चाकू भी बरामद किया गया है. उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर किया गया. नाबालिग होने के कारण पोती को बाल सुधार गृह में रखा गया है और आरोपी प्रेमी को पुलिस कस्टडी में लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement