Advertisement

Maharajganj: पोतों ने दादा को मारी तीन गोलियां, प्रॉपर्टी को लेकर चल रहा था विवाद

महराजगंज जिले में प्रॉपर्टी विवाद के चलते दो पोतों ने अपने दादा को मौत के घाट उतार दिया. मृतक बुजुर्ग की बेटी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने 4 टीमों का गठन किया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पोतों ने दादा को मारी गोली (फोटो- आजतक) पोतों ने दादा को मारी गोली (फोटो- आजतक)
अमितेश त्रिपाठी
  • महराजगंज,
  • 16 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में दो पोतों ने दादा की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए चार टीमों का गठन किया है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग को तीन गोलियां लगी, जिसमें दो सीने में व एक गोली पीठ पर लगी है. बुजुर्ग की मौत से परिवार में मातम पसर गया. 

Advertisement

मृतक बुजुर्ग की बेटी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने 4 टीमों का गठन किया है. जानकारी के मुताबिक संपत्ति विवाद के चलते पोतों ने दादा की हत्या की. पुलिस के मुताबिक, बाजारडीह के रहने वाले लाले साहनी (65) के दो बेटे हैं.  बड़े बेटे शिवशंकर का बेटा प्रदीप है. छोटे बेटे दयाशंकर ने दो शादी की हैं.  

पहली पत्नी से संदीप और दूसरी पत्नी से दीपक नाम का बेटा है.  लाले साहनी संदीप के साथ रहते थे. बाजारडीह में लाले की जमीन का अधिग्रहण हुआ था.  इसके एवज में उन्हें 16 लाख रुपये मिले थे. इस रकम से दो लाख रुपये निकालकर उन्होंने संदीप को दिए थे. प्रदीप और दीपक भी लाले से अपने हिस्से की रुपये मांग रहे थे.  ना देने पर दोनों अपने दादा लाले साहनी से नाराज थे.

Advertisement

पुलिस उपाधीक्षक कोमल प्रसाद मिश्रा ने बताया कि मृतक की बेटी मीरा की तहरीर पर आरोपियों और उनके चार सहयोगियों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.  पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि रुपये के लेनदेन के विवाद में हत्या हुई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की गई हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement