Advertisement

ग्रेटर नोएडा: सुपरटेक इको विलेज में 200 लोग बीमार, उल्टी, दस्त और तेज बुखार की शिकायत

ग्रेनो वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज दो सोसाइटी में पिछले दो दिनों से बच्चे सहित लोग लगातार बीमार हो रहे हैं. अधिकतर बच्चों में तेज बुखार, उल्टी, दस्त और पेट में दर्द की शिकायत थी. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि शायद पानी के प्रदूषित होने की वजह से बच्चे बीमार हो रहे हैं. यह मामला उसे समय ज्यादा गंभीर हो गया जब सोसाइटी में इस बीमारी से 200 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए.

ग्रेटर नोएडा में 200 लोग बीमार ग्रेटर नोएडा में 200 लोग बीमार
अरुण त्यागी
  • ग्रेटर नोएडा,
  • 03 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इको विलेज सोसाइटी में 200 लोगों के बीमार पड़ जाने से हड़कंप मच गया है.  स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. कैम्प लगाकर सोसाइटी में लोगों को दवाइयां दी जा रही है और पानी की भी जांच की जा रही है.

 ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज दो सोसाइटी में अचानक से लोगों के बीमार होने से पूरी सोसाइटी में मुश्किलें बढ़ गई है. हालांकि सभी बीमार बच्चों और व्यक्तियों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है लेकिन लगातार उल्टी और दस्त की शिकायत मिलने पर सोसाइटी के निवासियों ने प्रशासन और प्राधिकरण से जांच की मांग की है.

Advertisement

 सुपरटेक इको विलेज दो सोसाइटी के कई टावरों में लोग अचानक बीमार हो रहे हैं. सबसे ज्यादा बच्चे इस बीमारी से प्रभावित हैं. सोसाइटी निवासियों ने बताया कि बच्चों को तेज बुखार और दस्त हुए हैं. सोसाइटी निवासी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि संडे की रात के बाद से बच्चों में वोमिटिंग और डिसेंट्री की शिकायत आने लगी थी और पेट में दर्द भी हो रहा था.

आशीष ने कहा कि हमने सोचा कि बच्चों ने बाहर कुछ खाया होगा इसके कारण हो रहा है.  जब सोसायटी के लोगों से बात की तो यह नंबर लगातार बढ़ता गया. सोसायटी में करीब 200 बच्चे इस बीमारी की चपेट में आ गए. सबका एक ही सिम्पटम हैं. 2 दिन पहले सोसाइटी वॉटर टैंक की क्लीनिंग हुई थी क्लीनिंग के बाद ही यह शिकायते आ रही है.

Advertisement

बीमार हो रही बच्चों की संख्या बढ़ने के बाद जिला प्रशासन एक्शन में आ गया. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम सोसाइटी में कैंप लगाकर सभी की जांच कर रही है. वहीं भूगर्भ जल संरक्षण की टीम ने पानी के सैंपल भी लिये. 

सीएमओ सुनील कुमार ने बताया कि हमारी टीम को सूचना मिली थी कि यहां 400 लोग बीमार हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम कल रात यहां आ गई थी. कुछ लोगों का इलाज किया गया था आज फिर हमारी टीम यहां आई है. भीड़ बहुत ज्यादा है. लोगों की जांच की जा रही है. पानी का सैंपल हमने भी जांच के लिए कलेक्ट किया है. वहीं प्राधिकरण की टीम ने भी पानी के सैंपल को जांच के लिए कलेक्ट किया है.

सोसाइटी की रहने वाली पारुल ने बताया कि मेरी सास और बच्ची की तबीयत खराब है. 31 अगस्त को टैंक साफ हुआ था. उसके बाद से ही ये दिक्कत आ रही है. हमारे सामने एक फैमिली रहती है. उनके बच्चे के साथ भी यही समस्या है. बताया जा रहा है दूषित पानी की वजह से ऐसा हुआ है. हमारे टावर में ही 60 से ज्यादा लोग बीमार हैं. पूरी सोसायटी में 200 से ज्यादा लोग बीमार होंगे. रात भी बहुत भीड़ थी और आज भी बहुत ज्यादा भीड़ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement