Advertisement

कहीं दीये तो कहीं पटाखों से लगी आग..., दिवाली पर नोएडा की सोसाइटीज में बैक टू बैक हादसे

दिवाली की रात नोएडा के कई इलाकों में आग लगने की घटनाएं भी सामने आईं, विशेषकर ऊंची इमारतों वाली हाउसिंग सोसाइटीज में. इन घटनाओं से लाखों का नुकसान हुआ. हालांकि, कोई जनहानि नहीं हुई.

दिवाली पर नोएडा की कई सोसाइटीज में हादसे दिवाली पर नोएडा की कई सोसाइटीज में हादसे
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा,
  • 01 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:40 AM IST

सख्त प्रतिबंधों के बावजूद, दिवाली की रात नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों में जोरदार आतिशबाजी देखने को मिली. इसके कारण कई इलाकों में आग लगने की घटनाएं भी सामने आईं, विशेषकर ऊंची इमारतों वाली हाउसिंग सोसाइटीज में. इन घटनाओं से लाखों का नुकसान हुआ. हालांकि, कोई जनहानि नहीं हुई.

इकोविलेज 1 सोसाइटी में लगी आग

पहली घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इकोविलेज 1 सोसाइटी में हुई, जहाँ J टावर के 17वें फ्लोर के एक फ्लैट की बालकनी में आग लगी. देखते ही देखते आग ने ऊपर के 18वें और 19वें फ्लोर को भी अपनी चपेट में ले लिया. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पा लिया.

Advertisement

महागुण मॉडर्न सोसाइटी के 28वें फ्लोर पर भड़की आग

दूसरी घटना महागुण मॉडर्न सोसाइटी की है, जहां 28वें फ्लोर पर अचानक आग लग गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया. इस प्रयास से आग को फैलने से रोक लिया गया.

सेक्टर 119 के आम्रपाली जोडिएक सोसाइटी में लगी आग

तीसरी घटना नोएडा के सेक्टर 119 स्थित आम्रपाली जोडिएक सोसाइटी की है. यहां भी आग लगने की घटना हुई. यहां D टावर के 13वें फ्लोर पर अचानक आग लग गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और आग को काबू में कर लिया.

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के समृद्धि सोसाइटी में आग

चौथी घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट की समृद्धि सोसाइटी में हुई, जहां M टावर के 13वें फ्लोर के एक फ्लैट में दीये से आग लग गई. इस घटना की सूचना मिलते ही फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और समय पर आग पर काबू पाया.

Advertisement

सदरपुर गांव में मकान में लगी आग

पांचवीं घटना नोएडा के सेक्टर 45 स्थित सदरपुर गांव की है, जहां रात करीब 9 बजे एक मकान में आग लग गई. आसपास के लोगों ने फायर विभाग को सूचना दी, जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को पूरी तरह बुझा दिया.

इन सभी घटनाओं के दौरान किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, हालाकि इकोविलेज 1 सोसाइटी के 18वे फ्लोर पर एक पालतू कुत्ता आग के चपेट में आ गया, लेकिन इन आगजनी के कारण लाखों का नुकसान हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement