Advertisement

नोएडा: डर के मारे रोने लगा बच्चा, फिर भी लिफ्ट में कुत्ता ले जाने पर अड़ा रहा युवक, VIDEO VIRAL

Greater Noida News: सोसाइटी की लिफ्ट में युवक अपना कुत्ता ले जाने की जिद पर अड़ गया. जबकि, लिफ्ट में पहले से मौजूद एक बच्चा कुत्ते को देखकर डर जाता है. बच्चा कुत्ते को देखकर डर के मारे रोने लगा लेकिन फिर भी युवक नहीं मान रहा था.

लिफ्ट में कुत्ते को ले जाने की जिद पर अड़ा युवक लिफ्ट में कुत्ते को ले जाने की जिद पर अड़ा युवक
अरुण त्यागी
  • नोएडा ,
  • 26 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

ग्रेटर नोएडा से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक सोसाइटी की लिफ्ट में युवक अपना कुत्ता ले जाने की जिद पर अड़ गया. जबकि, लिफ्ट में पहले से मौजूद एक बच्चा कुत्ते को देखकर डर जाता है. बच्चा कुत्ते को देखकर डर के मारे रोने लगता है लेकिन फिर भी युवक कुत्ते को लिफ्ट में ले जाने की जिद करता रहा. युवक गार्ड के समझाने पर भी नहीं माना. जब वहां मौजूद एक महिला ने उसे समझाया तो वो उससे बहसबाजी करने लगा. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी 7th एवेन्यू की है. जहां सोमवार शाम को एक युवक अपने कुत्ते को घुमाने के बाद वापस अपने 'आई टावर' स्थित फ्लैट पर जा रहा था. जब वह अपने कुत्ते को लेकर लिफ्ट के पास पहुंचा तो लिफ्ट में पहले से मौजूद एक बच्चा कुत्ते को देखकर डर गया और जोर-जोर से रोने लगा. 

इस पर गार्ड ने युवक से कहा कि वो बाद में लिफ्ट से जाए क्योंकि बच्चा बहुत डरा हुआ. लेकिन युवक गार्ड पर ही भड़क उठा. वो कहने लगा कि अगर बच्चा डर रहा है तो लिफ्ट के बाहर आ जाए. मेरे जाने के बाद लिफ्ट से जाएगा. वो अपनी जिद पर अड़ा हुआ था. तभी एक महिला ने भी युवक को टोका और घटना का वीडियो बना लिया. 

Advertisement

महिला ने युवक से कहा कि बच्चा पहले से ही लिफ्ट में मौजूद है और वह कुत्ते की वजह से डर रहा है. इसलिए आप अपने कुत्ते को किसी दूसरी लिफ्ट से ले जाएं या बाद में चले जाएं. लेकिन युवक नहीं माना. वह कहता है कि बच्चा लिफ्ट से बाहर आ जाए, मैं कुत्ते को उसी लिफ्ट से लेकर जाऊंगा. 

इसी बात पर महिला और युवक के बीच बहसबाजी शुरू हो गई. आखिर में जब महिला ने कहा कि वह इस पूरी घटना का वीडियो बना रही है और इसको वायरल भी करेगी. तो युवक वहां से चला गया. फिलहाल, इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

मामले की जानकारी देते हुए बिसरख थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया- एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें कुत्ते को लेकर बहसबाजी हो रही है. लेकिन किसी भी व्यक्ति की तरफ से कोई भी लिखित में शिकायत नहीं आई है. अगर किसी की तरफ से कोई शिकायत प्राप्त होती है तो पुलिस नियमानुसार एक्शन लेगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement