Advertisement

Greater Noida: मंदिर की घंटी बजाने से ध्वनि प्रदूषण! पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने सोसायटी वालों को भेज दिया नोटिस, मचा बवाल तो दी सफाई

गौर सौंदर्यम सोसायटी में मंदिर के अंदर तेज घंटी बजाने को लेकर उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (UPPCB) ने नोटिस भेज दिया. नोटिस मिलने के बाद सोयायटी के निवासियों ने और AOA (अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन) ने इसका विरोध किया, जिसके बाद देर रात UPPCB ने अचानक अपना फैसला बदलते हुए नोटिस को वापस ले लिया.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
अरुण त्यागी
  • ग्रेटर नोएडा,
  • 22 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की नामी सोसायटी में मंदिर के अंदर तेज घंटी बजाने को लेकर उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (UPPCB) ने नोटिस भेज दिया. नोटिस मिलने के बाद सोयायटी के निवासियों ने और AOA (अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन) ने इसका विरोध किया, जिसके बाद देर रात UPPCB ने अचानक अपना फैसला बदलते हुए नोटिस को वापस ले लिया. हालांकि, इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. 

Advertisement

दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सौंदर्यम सोसायटी के कॉमन एरिया में एक मंदिर बना हुआ है. जहां रोज सुबह-शाम सोसायटी के निवासी मंदिर में पूजा करते हैं. इस दौरान सोयायटी के ही कुछ निवासियों द्वारा मंदिर में पूजा के दौरान तेज घंटी बजने को लेकर UPPCB यानी उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को शिकायत दी गई थी.

 

शिकायत के बाद UPPCB के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच किया, जिसमें मंदिर की घंटी की ध्वनि 72 डेसीबल मिली. जिसके बाद UPPCB के अधिकारियों ने गौर सौंदर्यम के AOA को एक नोटिस जारी कर दिया. इसमें घंटी की आवाज 55 डेसीबल से कम करने की बात कही गई. इसको लेकर गौर सौंदर्यम सोसायटी के AOA द्वारा सोयायटी के व्हाट्सएप ग्रुप पर लोगों से पूजा के दौरान धीरे घंटी बजाने का सर्कुलेशन जारी किया गया. 

Advertisement

UPPCB के नोटिस के बाद सोसायटी के लोग इसके विरोध में में उतर आए. साथ ही नोटिस सोशल मीडिया पर तेजी से घूमने लगी. जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया देने लगे. मामला तूल पकड़ता देख UPPCB ने देर रात अपना फैसला बदलते हुए नोटिस को विड्रॉ कर लिया. 

वहीं, इस मामले पर जानकारी देते हैं UPPCB ग्रेटर नोएडा के अधिकारी देव गुप्ता ने बताया कि गौर सौंदर्यम सोयायटी के एक निवासी ने शिकायत पत्र दिया था कि सोसायटी के मंदिर की घंटी के तेज ध्वनि के कारण उन्हें परेशानी होती है. जिसके बाद जांच में पाया गया कि स्टैंडर्ड से ज्यादा ध्वनि घंटी से आती है. जिसको लेकर एक लेटर सोसायटी के RWA को जारी किया गया था लेकिन इसमें देखा गया कि कुछ जनभावनाएं भी आहत हो रही हैं. ऐसे में जनभावनाओं का सम्मान करते हुए नोटिस को विड्रॉ कर लिया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement