Advertisement

Greater Noida की सोसाइटी में दिखा 'लैपर्ड' जैसा जानवर, देर रात तक चला सर्च ऑपरेशन, फिर पता चला ये तो...

ग्रेटर नोएडा की एपेक्स औरा सोसाइटी में लैपर्ड जैसा दिखने वाले जानवर का वीडियो वायरल हुआ, जिससे दहशत फैल गई. पुलिस और फॉरेस्ट विभाग ने मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन चलाया और जांच के बाद पाया कि यह जंगली बिल्ली थी, लैपर्ड नहीं. डीएफओ ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की.

ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में दिखा ‘लैपर्ड’ जैसा जानवर ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में दिखा ‘लैपर्ड’ जैसा जानवर
अरुण त्यागी
  • ग्रेटर नोएडा,
  • 17 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

ग्रेटर नोएडा की एपेक्स औरा सोसाइटी में लैपर्ड जैसा दिखने वाले जंगली जानवर का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और वन विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंची फॉरेस्ट रेंजर की टीम ने देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया.

वन विभाग की टीम ने जगह-जगह सर्च ऑपरेशन चलाया और पैरों के निशान की जांच की. डीएफओ प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि ये निशान लैपर्ड के नहीं बल्कि जंगली बिल्ली के हो सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और बेवजह घबराने की जरूरत नहीं है.

Advertisement

सोसाइटी में दहशत, फॉरेस्ट टीम ने कराया निरीक्षण

वीडियो में लैपर्ड जैसा एक जानवर सोसाइटी की दीवार के पास दिखाई दे रहा है. इस वीडियो के सामने आते ही लोगों में डर का माहौल बन गया. फॉरेस्ट विभाग और पुलिस ने सोसाइटी के पार्क, पार्किंग, कॉमन एरिया और अन्य संभावित स्थानों को पूरी तरह से चेक किया.

डीएफओ ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने अपील की

डीएफओ प्रमोद श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया कि सोसाइटी में किसी भी बड़े जंगली जानवर की मौजूदगी की पुष्टि नहीं हुई है. लोगों को शांत रहने और अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह दी गई है. हालांकि, इस घटना ने लोगों में वन्यजीवों की उपस्थिति को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है. वन विभाग की टीम लगातार नजर बनाए हुए है ताकि किसी भी संभावित खतरे को टाला जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement