Advertisement

Noida: गौर सिटी के पास ढाबे में लगी भीषण आग, आसमान में छाया काला धुआं

Noida: ग्रेटर नोएडा में गौर सिटी (Gaur city) के पास एक ढाबे में भीषण आग लग गई. इस घटना से आसपास के इलाके में काला धुआं छा गया. सड़क पर लोगों की भीड़ लग गई. घटना की सूचना लोगों ने फायर ब्रिगेड (fire brigade) की टीम को दी. इसके बाद फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू किया.

ढाबे पर लगी भीषण आग. ढाबे पर लगी भीषण आग.
अरुण त्यागी
  • नोएडा,
  • 13 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. यहां गौर सिटी 4 मूर्ति गोल चक्कर के पास शेरे पंजाब ढाबे में आग लगी है. आग लगते ही पूरा इलाका लपटों से घिर गया. आसमान में काला धुआं छा गया. लोगों ने देखा तो तुरंत घरों से बाहर निकल आए और सूचना फायर ब्रिगेड को दी. जानकारी मिलते ही फायर टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में हिंडन नदी के किनारे अस्थाई मार्केट बनी हुई है. इसमें कई ढाबे भी हैं. बुधवार सुबह अचानक एक ढाबे में आग लग गई. धीरे-धीरे आग लगातार बढ़ती चली गई और इसने आसपास कई अन्य ढाबों व दुकानों को आगोश में ले लिया. ढाबे व दुकानें धू-धूकर जलने लगीं. आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया.

यह भी पढ़ें: नोएडा के हाईराइज सोसायटी में फायर ऑडिट, कई बिल्डिंग में कमियां..., "नोएडा के हाईराइज सोसायटी में फायर ऑडिट, कई बिल्डिंग में कमियां..., अधिकारी ने कही ये बात

आग लगने की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद बिसरख थाना पुलिस और दमकल विभाग की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब 2 घंटे से ज्यादा की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से ढाबों में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है.

Advertisement

मौके पर मौजूद एक चश्मदीद ने बताया कि सुबह के समय अचानक आग लगने का पता चला. वह पास के ही ढाबे में था. जैसे ही बाहर निकाला तो देखा कि आग की लपटें उठ रही थीं. करीब 15 मिनट में आसपास के ढाबों में भी आग लग गई.

जिला दमकल अधिकारी ने बताया कि सुबह आग लगने की सूचना मिली थी. तत्काल प्रभाव से दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया. इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है, अन्य कारणों की जांच की जा रही है.

सोमवार को भी हुई थी आग लगने की घटना

इससे पहले सोमवार को भी ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी 16th एवेन्यू के फ्लैट में आग लग गई थी. हाईराइज सोसायटी में आगजनी की घटनाओं की रोकथाम के लिए फायर विभाग की टीम ने 15 दिनों के लिए फायर ऑडिट शुरू किया है. फायर ऑडिट अभियान 11 मार्च से शुरू हुआ है. इस अभियान के दौरान निवासियों को अग्नि दुर्घटनाओं से सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा. बिल्डिंग्स की जांच भी की जा रही है. कमियां पाए जाने पर सोसायटी को नोटिस भी दिया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement