Advertisement

Thar में पुलिस लाइट लगाकर दिखा रहा था रौब, पुलिस ने गाड़ी सीज कर 52 हजार का काटा चालान!

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक युवक अपनी थार गाड़ी पर पुलिस लाइट लगाकर घूम रहा था. जब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई. पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर 52 हजार रुपये का चालान काटा है. इसी के साथ आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया. (Screengrab) आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया. (Screengrab)
अरुण त्यागी
  • नोएडा,
  • 03 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST

ग्रेटर नोएडा में यातायात नियमों का उल्लंघन करना एक युवक को भारी पड़ गया. युवक अपनी थार गाड़ी पर पुलिस लाइट लगाकर शहर में घूम रहा था. जब इस मामले का वीडियो वायरल हुआ तो मामला पुलिस तक पहुंच गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी को जब्त कर लिया और 52 हजार रुपये का चालान काटा है.

जानकारी के अनुसार, यह मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इको विलेज-2 सोसाइटी का है. बिसरख थाना क्षेत्र के इको विलेज-2 सोसाइटी में रहने वाला युवक देवांशु आनंद अपनी थार गाड़ी पर पुलिस लाइट लगाकर घूम रहा था. वह लोगों पर रौब जमा रहा था. वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: स्पीड में दौड़ती बाइक पर खड़ा हो गया युवक... खतरनाक स्टंट का Video देख पुलिस ने लिया एक्शन, काटा चालान

वीडियो वायरल होते ही पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और कार्रवाई शुरू कर दी. जांच में पता चला कि युवक अवैध रूप से अपनी कार में पुलिस लाइट लगाकर घूम रहा था, जो कि कानूनी रूप से अपराध की श्रेणी में आता है. वीडियो सामने आने के बाद बिसरख थाना पुलिस ने देवांशु आनंद को हिरासत में ले लिया और उसकी थार को जब्त कर लिया. 

इसी के साथ ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के चलते उस पर 52 हजार रुपये का चालान भी काटा गया. फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि आरोपी ने यह पुलिस लाइट कहां से ली और उसका उपयोग किस उद्देश्य से कर रहा था. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. ट्रैफिक और कानूनी नियमों का पालन करें. पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि सार्वजनिक सड़कों पर नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बिना अनुमति पुलिस की लाइट या किसी अन्य सरकारी प्रतीक का इस्तेमाल करना कानूनी अपराध है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement