Advertisement

UP: शादी के चंद मिनटों बाद टॉयलेट का बहाना बनाकर दुल्हन फरार, दूल्हे ने थाने में लगाई गुहार

यूपी के चंदौली में ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे. एक शख्स ने युवक से शादी के नाम पर पैसे ऐंठ लिए और शादी के बाद दुल्हन भी तुरंत फरार हो गई. इससे पहले दुल्हन ने दूल्हे के पक्ष से अपने लिए कई सामान खरीदवा लिए थे. अब पीड़ित युवक पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा है.

शादी के बाद दुल्हन हुई फरार शादी के बाद दुल्हन हुई फरार
उदय गुप्ता
  • चंदौली,
  • 25 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

उत्तर प्रदेश के चंदौली में ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. यहां बरेली से शादी के लिए पहुंचे एक युवक के साथ उस वक्त खेल हो गया जब शादी के बाद दुल्हन टॉयलेट जाने का बहाना बनाकर फरार हो गई.

काफी देर बाद भी जब दुल्हन का पता नहीं चला. तो पीड़ित दूल्हा और उसके परिजन चंदौली कोतवाली पहुंचे और वहां पर गुहार लगाई. पीड़ित दूल्हे ने चंदौली कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत देकर न्याय की मांग की.

Advertisement

पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित ने ठगी का आरोप लगाया है. तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. दरअसल बरेली के रहने वाले राजवीर नाम के युवक को संदीप नाम के उसके एक परिचित ने शादी करने के लिए चंदौली में रिश्ता बताया था. 

शादी करवाने के नाम पर संदीप ने राजवीर और उसके परिजनों से तकरीबन डेढ़ लाख रुपए भी ले लिए. राजवीर अपने परिजनों के साथ 19 दिसंबर को चंदौली आया.  चंदौली में उसे पूजा नाम की एक लड़की से मिलवाया गया. दोनों तरफ से सहमति बन जाने के बाद दूल्हा राजवीर और उसके परिजनों ने शादी के लिए जरूरी सामान की खरीदारी की. इस दौरान तकरीबन 20 हजार रुपए के सामान भी लड़की के लिए खरीदवाए गए. 

दुल्हन के फरार होने के बाद ठगी का हुआ एहसास

Advertisement

20 दिसंबर को चंदौली के ही एक मंदिर में दोनों की शादी भी हो गई लेकिन राजवीर की खुशियां अगले ही पल गायब हो गईं. दुल्हन पूजा ने टॉयलेट का बहाना बनाया और मंदिर से बाहर चली गई. 

काफी देर तक जब पूजा वापस नहीं लौटी तो राजवीर और उसके परिजन मंदिर के बाहर आए तो पता चला कि पूजा उन लोगों को चकमा देकर फरार हो चुकी है. काफी खोजबीन के बाद भी जब पूजा का कोई पता नहीं चला तो थक हारकर राजवीर और उसके परिजन चंदौली कोतवाली पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी.

वहीं इस ठगी को लेकर दूल्हे राजवीर के रिश्तेदार बबलू ने कहा कि हम लोग एक रिलेशन वाले की शादी के लिए बरेली से आए हुए हैं. हमारे तरफ संदीप नाम का एक युवक था उसके जरिए हम लोग यहां आए थे. उसने हमलोगों से शादी के नाम पर डेढ़ लाख रुपए भी ले लिए. चंदौली में मौनी बाबा के मंदिर में शादी हुई थी. इसके बाद दुल्हन भाग गई.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement