Advertisement

UP: निकाह के लिए सजधज कर बैठी रही दुल्हन, बारात लेकर आने से दूल्हे ने किया इनकार

यूपी के बांदा में एक हैरान कर देने वाला अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां निकाह के लिए एक दुल्हन सजी धजी बैठी रही, लेकिन शादी में बुलेट नहीं मिलने के कारण दूल्हा अपनी होने वाली दुल्हन के घर बारात लेकर नहीं पहुंचा. इसके बाद लड़की वालों ने फोन मिलाया तो लड़के वालों ने बारात लेकर नहीं आने की बात कही. इससे उनके होश उड़ गए. दुल्हन के घरवालों का खासा नुकसान होने के बाद उन्हें शर्मिंदगी महसूस हुई और अब मामला पुलिस के पास पहुंच गया.

: प्रतीकात्मक तस्वीर : प्रतीकात्मक तस्वीर
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 25 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

बांदा में बुलेट और दहेज नहीं मिलने पर शादी के दिन लड़के वाले बारात लेकर नहीं पहुंचे. अब लड़के वालों को बुलेट के चक्कर में जेल जाने की नौबत आ गयी है. लड़की वालों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. इस पर महिला थाना में दूल्हे समेत उसके 4 परिवार जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इस घटना की आसपास के इलाके में काफी चर्चा हो रही है. 

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिस से शिकायत के दौरान बताया कि उसने अपने बेटी का निकाह तिंदवारी थाना क्षेत्र में तय किया था. शुरुवाती रस्में, मुंह दिखाई आदि के बाद 11 फरवरी को निकाह की तारीख तय हुई थी. उसी दौरान आरोप है कि 31 जनवरी को होने वाला दूल्हा अपने बहन बहनोई के साथ घर आया और अतिरिक्त दहेज में बुलेट और 2 लाख रुपये की डिमांड करने लगा. 

बुलेट के लिए ऐन वक्त पर लड़के वाले मुकरे
लड़की वालों ने देने से मना किया तो निकाह करने से मना कर दिया. काफी समझाने पर भी नहीं माना. आगे लड़की वालों ने CM हेल्पलाइन और स्थानीय पुलिस से शिकायत की और लड़की वालों ने अपने खर्च हुए हर्जाने की मांग की. कई पंचायतों के बाद लड़के वाले निकाह और बारात लाने को राजी हो गए. लड़की वालों ने सभी व्यवस्थाएं कर ली थी. 

Advertisement

सजधज कर निकाह के इंतजार में थी दुल्हन
घर मे टेंट लग गया था. बारातियों के खाने की व्यवस्थाएं हो चुकी थी. दुल्हन भी निकाह के लिए सजी धजी बैठी थी, लेकिन लड़के पक्ष के लोग बारात लेकर नहीं आये. परिजनों ने समाज और गांव के सामने ऐसा होने से बेइज्जती महसूस की. उनके कई कार्यक्रम में लाखों रुपये खर्च भी हो गए. सामाजिक बेइज्जती के कारण लड़की भी डिप्रेशन में हैं. 

लड़का पक्ष के 5 लोगों पर मामला दर्ज
परिजनों ने पुलिस से शिकायत कर आरोपी लड़के वालों पर कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. महिला थाना की प्रभारी मोनी निषाद ने बताया कि मामला संज्ञान में है. परिजनों ने लिखित शिकायत की है. इस पर तत्काल संज्ञान में लेते हुए लड़का पक्ष के  5 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद जरूरी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement