Advertisement

UP: शादी से ठीक पहले दूल्हा हुआ गायब, बोला- पेट दर्द था इसलिए नहीं आ पाया, फिर दुल्हन पक्ष ने उठाया ये कदम

Etawah News: यूपी के इटावा में शादी के लिए हुआ एक एग्रीमेंट चर्चा का विषय बना हुआ है. शादी पक्की हो और ऐन वक्त पर दूल्हा न मुकरे इसके लिए यह एग्रीमेंट करवाया गया है. आइए जानते हैं पूरा मामला...

इटावा: शादी के लिए कपल का एग्रीमेंट इटावा: शादी के लिए कपल का एग्रीमेंट
अमित तिवारी
  • इटावा ,
  • 07 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में शादी के लिए हुआ एक एग्रीमेंट चर्चा का विषय बना हुआ है. ये एग्रीमेंट दुल्हन पक्ष की ओर से करवाया गया है. ताकि, शादी की डेट पक्की हो और ऐन वक्त पर दूल्हा ना मुकरे. दरअसल, शादी के लिये एग्रीमेंट करने की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि 5 दिसंबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में फेरे लेने से पहले ही दूल्हा गायब हो गया था. उसने तबीयत खराब होने का दावा किया और सामूहिक विवाह में नहीं पहुंचा. 

Advertisement

ऐसे में दुल्हन पक्ष के लोग थाने पहुंचे, फिर वहां से तहसील. तहसील में उन्होंने 10 रुपये के स्टांप पर बाकायदा दूल्हे पक्ष से एग्रीमेंट करवाया कि अगली बार शादी की डेट फिक्स होगी और दूल्हा गायब नहीं होगा. इस तरह दोनों पक्षों में समझौता हुआ. शादी की अगली डेट फरवरी 2024 तय हुई है. 

जानिए पूरा मामला 

बता दें कि बीते मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 206 जोड़ों की शादी होनी थी. इसमें इटावा के भरथना थाना क्षेत्र के रहने वाले गंगाराम की बेटी अर्चना की भी शादी तय थी. लेकिन ऐन मौके पर दूल्हा सत्येंद्र बाबू नहीं पहुंचा, जिससे अर्चना की शादी टल गई. जबकि, बाकी जोड़ों की शादी हो गई. इस घटना के बाद दुल्हन पक्ष के लोगों ने संपर्क किया और दबाव बनाया तो दूल्हा पक्ष के लोगों ने सत्येंद्र की तबीयत खराब होना बताया.

Advertisement
तहसील पहुंचे दोनों पक्ष

ऐसे में दुल्हन पक्ष के लोग तहसील पहुंच गए और एक वकील से मिलकर शादी का एग्रीमेंट करवाया. दूल्हा-दुल्हन पक्ष में समझौता हुआ कि अबकी बार तय डेट पर शादी होगी, दूल्हा मुकरेगा नहीं. एग्रीमेंट के मुताबिक, इस बार फरवरी 2024 तक अर्चना और सत्येंद्र का विवाह होगा.

10 रुपये के स्टांप पेपर पर एग्रीमेंट में लिखा गया कि सत्येंद्र बाबू का स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण सामूहिक विवाह में नहीं पहुंच पाया था, लेकिन अब फरवरी 2024 तक वह अर्चना के साथ शादी करेगा. इसके साथ-साथ वधू पक्ष की तरफ से वर पक्ष को 51000 रुपये की धनराशि भी दी गई है. अगर यह अपने बयान से पलट जाता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर वर पक्ष और वधू पक्ष के पारिवारिक सदस्य भी मौजूद रहे. जिससे कि दूल्हा फिर से बहाने बनाकर गायब ना हो जाए और शादी से मुकर ना जाए. 

सामूहिक विवाह

दुल्हन ने क्या कहा? 

दुल्हन ने बताया कि 5 दिसंबर को सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी होनी थी. हम लोग सम्मेलन में शादी करने नहीं आए थे. लेकिन दूल्हा गायब हो गया था. अब कोर्ट के माध्यम से लिखित समझौता हुआ है. माता-पिता की पसंद से शादी हो रही है. 

Advertisement

दूल्हे ने क्या कहा? 

वहीं, दूल्हे ने कहा कि सम्मेलन में शादी होनी थी लेकिन मेरा स्वास्थ्य गड़बड़ हो गया था. पेट में दर्द उठा था. मोबाइल भी गिर गया था. इसलिए नहीं पहुंच सका. अब कोर्ट के माध्यम से एग्रीमेंट हुआ है. मेरे साथ परिवार के लोग, भाई, फूफा और बाबा आए हुए थे. फरवरी में शादी करने को कहा है. अब हम बारात लेकर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement