Advertisement

ग्राउंड रिपोर्टः 15 KM दूर नेपाल का बॉर्डर, घनी झाड़ियां और सुनसान इलाका... वो एरिया जहां हुआ बहराइच हिंसा के आरोपियों का एनकाउंटर

पिछले तीन दिन से पुलिस और एसटीएफ बहराइच हिंसा के आऱोपियों की तलाश कर रही थी, जबकि आरोपी इसी फिराक में थे कि कैसे भी वह यहां से नेपाल भाग जाएं. आरोपियों को जिस जगह से पकड़ा गया है, वहां बड़ी-बड़ी झाड़ियां हैं, सुनसान इलाका है, लिहाजा यहां से बच निकलना आसान था. आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि गोलियों की आवाज सुनी गई थी.

इसी जगह पर आरोपियों का एनकाउंटर किया गया इसी जगह पर आरोपियों का एनकाउंटर किया गया
आशीष श्रीवास्तव
  • बहराइच,
  • 17 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST

यूपी पुलिस ने बहराइच हिंसा के 2 आरोपियों का एनकाउंटर किया है. दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है, एक आरोपी का नाम सरफराज है जबकि दूसरे का नाम तालीम है. आजतक की टीम उस जगह पर पहुंची, जहां पुलिस ने आरोपियों का एनकाउंटर किया था. बहराइच में जहां हिंसा हुई थी, उस जगह से एनकाउंटर का एरिया करीब 40 किलोमीटर दूर है. पुलिस ने कहा कि आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे, इस जगह से नेपाल का बॉर्डर महज 15 किलोमीटर की दूरी पर है. 

Advertisement

आरोपियों के एनकाउंटर के बाद इस पूरे इलाके में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. एनकाउंटरस्थल के पास में एक नहर है, ये पूरा एरिया सुनसान है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पुलिस पर फायर किए. इसके जवाब में पुलिस ने फायरिंग की. 

नेपाल भागने की फिराक में थे आरोपी

पिछले तीन दिन से पुलिस और एसटीएफ आऱोपियों की तलाश कर रही थी, जबकि आरोपी इसी फिराक में थे कि कैसे भी वह यहां से नेपाल भाग जाएं. आरोपियों को जिस जगह से पकड़ा गया है, वहां बड़ी-बड़ी झाड़ियां हैं, सुनसान इलाका है, यहां से बच निकलना आसान था. आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि गोलियों की आवाज सुनी गई थी. 

हिंसा के आरोप में 5 गिरफ्तार

पुलिस ने बहराइच हिंसा के मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, इसमें मोहम्मद फहीम, मोहम्मद तालीम उर्फ बबलू, मोहम्मद सरफराज, अब्दुल हमीद और मोहम्मद अफजल शामिल हैं.

Advertisement

आरोपियों ने पुलिस पर की थी फायरिंग

बहराइच एसपी वृंदा शुक्ला ने कहा कि सरफराज और तालीम की निशानदेही पर जब पुलिस की टीम नानपारा क्षेत्र में हथियारों की रिकवरी के लिए गई तो आरोपियों ने हथियारों को लोड करके रखा था और पुलिस पर फायरिंग की थी. इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें दो आरोपियों को गोली लगी है, उन्हें इलाज के लिए भेजा गया है, जबकि इसी मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

आरोपी बोला- कभी गलत काम नहीं करूंगा 

आरोपियों के एनकाउंटर के बाद एक वीडियो सामने आया है, इसमें दिख रहा है कि पुलिसकर्मी दोनों आरोपियों को कंधे पर लादकर गाड़ी में बिठाते दिख रहे हैं. इस दौरान एक पुलिसकर्मी को कहते सुना जा सकता है कि 'तुम्हें भागना नहीं चाहिए था, गलत काम कर रहे हो तुम, हमपर फायरिंग भी कर रहे हो.' इसपर दर्द से कराहते आरोपी को कहते सुना जा सकता है कि हमसे गलती हो गई अब हम दोबारा कभी ऐसा नहीं करेंगे. हमें लगा था कि हम मौके से फरार हो जाएंगे लेकिन गलती हो गई. इसपर एक पुलिसकर्मी ने कहा कि तुम पहले ही एक अपराध कर चुके थे फिर गलती कर रहे थे. आरोपी कहता है कि सर अब कभी गलती नहीं करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement