Advertisement

अशोक मसाले के मालिक के घर बड़ा हादसा, कार की वजह से चली गई गार्ड की जान

कानपुर में चर्चित मसाला कारोबारी के घर बड़ा हादसा हुआ है. कार में हैंड ब्रेक नहीं होने की वजह से एक गार्ड की मौत हो गई. सीसीटीवी में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि हैंड ब्रेक नहीं लगाए जाने के कारण कार बेेसमेंट की तरफ ढलान पर लुढ़क गई जिससे गार्ड की मौत हो गई.

हैंड ब्रेक की वजह से गई गार्ड की जान हैंड ब्रेक की वजह से गई गार्ड की जान
सिमर चावला
  • कानपुर,
  • 15 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

कानपुर के जाने माने मसाला (अशोक मसाले) कारोबारी के बंगले में काम करने वाले एक गार्ड की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि सर कुचलने से मौत हो गई. घटना मोनीघाट के पास हुई जहां नौकरी कर रहे गार्ड आदित्य मिश्रा की बंगले के अंदर ही मालिक की गाड़ी से हादसे में मौत हो गई.

मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जब सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पता चला कि गाड़ी में हैंडब्रेक नहीं लगाने की वजह ये हादसा हुआ.

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज के अनुसार पहले गेट से आदित्य अंदर एंट्री करता है और बेसमेंट में जाने की कोशिश करता है. उसी समय बाहर खड़ी गाड़ी से जैसे ही बाइक छूती है तो गाड़ी ढलान होने की वजह से तेजी से बेसमेंट की ओर बढ़ जाती है. 

यहां देखिए वीडियो       

नीचे के हिस्से में हुई घटना सीसीटीवी में कैद नहीं हो पाई, पुलिस के मुताबिक गाड़ी में हैंडब्रेक नहीं लगी थी जिस वजह से ये घटना हुई है. बता दें कि मृतक आदित्य ख्यौरा का निवासी था. उसके परिवार में पत्नी और एक बच्चा है. 

वहीं इसको लेकर कर्नेलगंज के एसीपी अकमल खान ने बताया कि बंगले के अंदर एक युवक की एक्सीडेंट से मौत हो गई है. जानकारी मिलते ही थाना नवाबगंज और कोहना पुलिस मौके पर पहुंची थी.

Advertisement

परिजनों ने पहले आरोप लगाया कि गार्ड आदित्य की हत्या की गई है. हालांकि सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो उसमें पाया गया कि यह सिर्फ एक हादसा था. डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है. परिवारवालों और आरोपी के बीच सेटलमेंट हो गया है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement