Advertisement

चार बार STF की हाथ से फिसला गुड्डू मुस्लिम, पनाह देने वाले फार्महाउस मालिकों की तलाश

बीपी, शुगर जैसी बीमारियों से घिरा हुआ गुड्डू मुस्लिम जान बचाने के लिए एसटीएफ की टीम से ज्यादा तेज दौड़ लगा रहा है. बताया जा रहा है कि 11 अप्रैल तक अतीक और अशरफ से संपर्क में गुड्डू मुस्लिम रहा. अतीक और अशरफ ही गुड्डू मुस्लिम को भागने और रुकने का ठिकाना बता रहे थे.

गुड्डू मुस्लिम (लाल घेरे में) गुड्डू मुस्लिम (लाल घेरे में)
अरविंद ओझा/संतोष शर्मा
  • प्रयागराज,
  • 08 मई 2023,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST

उमेश पाल की हत्या को 73 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी भी तीन शूटर फरार है. उत्तर प्रदेश पुलिस और एसटीएफ को शिद्दत से बमबाज गुड्डू मुस्लिम की तलाश है. बताया जा रहा है कि एसटीएफ के हाथों से चार बार गुड्डू मुस्लिम फिसल चुका है. उमेश पाल हत्याकांड के बाद 11 अप्रैल तक अतीक और अशरफ के संपर्क में गुड्डू रहा था.

Advertisement

बीपी, शुगर जैसी बीमारियों से घिरा हुआ गुड्डू मुस्लिम जान बचाने के लिए एसटीएफ की टीम से ज्यादा तेज दौड़ लगा रहा है. बताया जा रहा है कि 11 अप्रैल तक अतीक और अशरफ से संपर्क में गुड्डू मुस्लिम रहा. अतीक और अशरफ ही गुड्डू मुस्लिम को भागने और रुकने का ठिकाना बता रहे थे. 

गुड्डू मुस्लिम को ट्रैक कर रही STF की टीम ने 'आजतक' को बताया कि ओडिशा के बाद से गुड्डू मुस्लिम का कोई सुराग STF के हाथ नहीं लगा है. इसके पहले एसटीएफ के इनपुट था कि गुड्डू 5 मार्च को मेरठ से बस पकड़ कर दिल्ली ISBT बस अड्डा पहुंचा था. दिल्ली पहुंचते ही अंडरग्राउंड हुआ.

उसके बाद 21 मार्च को बिहार के भागलपुर में गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन मिली. STF टीम यहां पहुंची उसके पहले गुड्डू मुस्लिम यहां से फरार हो गया. भागलपुर के बाद गुड्डू मुस्लिम रायगंज पहुंचा. कुछ दिन यहां रुकने के बाद यहां से भी फरार हो गया. 2 अप्रैल से 13 अप्रैल तक गुड्डू मुस्लिम उड़ीसा में रुका रहा.

Advertisement

STF की टीम के पहुंचने की भनक गुड्डू को लगी तो यहां पर वो अपने कपड़े और कुछ दवाइयां भी छोड़कर फरार हो गया. जिस घर में गुड्डू रुका था, वहां से STF की टीम को बीपी और शुगर की दवाइयां मिली थीं. गुड्डू को पनाह देने वाले शख्स ने पूछताछ में बताया कि गुड्डू काफी खांस रहा था और बीमार लग रहा था.

इस बीच खबर है कि उमेश पाल की हत्या के बाद 5 लाख का इनामी गुड्डू मुस्लिम ने हत्याकांड के बाद कौशांबी के अवधन गांव में पनाह ली थी. गुड्डू मुस्लिम, एक फार्म हाउस में कई दिनों तक रुका हुआ था. अतीक अहमद के करीबी शमीम और नसीम के फार्म हाउस में गुड्डू मुस्लिम रुका था. पड़ोस के गांव का प्रधान भी पनाह देने में शामिल था. 

यह फार्म हाउस कौशांबी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र के अवधन गांव में है. पुलिस की छापेमारी के बाद से फार्म हाउस के मालिक शमीम और नसीम भी लगातार फरार हैं. पुलिस इनकी तलाश कर रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement