Advertisement

Ghaziabad: कॉलेज के छात्रों ने जिम ट्रेनर को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, 6 गिरफ्तार

गाजियाबाद में जिम ट्रेनर की हत्या के आरोप में पुलिस ने 6 छात्रों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि मृतक विराट ने मुख्य आरोपी मनीष को एक युवती के साथ स्कूटर पर आपत्तिजनक हालत में देखा था. इस पर विराट मिश्रा ने एतराज जताया और उनसे रिहायशी इलाके में ऐसी हरकत न करने के लिए कहा था. इस पर विवाद बढ़ गया और विराट की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
aajtak.in
  • गाजियाबाद ,
  • 08 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कॉलेज के छात्रों ने मिलकर एक 27 वर्षीय जिम ट्रेनर विराट मिश्रा नाम के युवक की ईंट, पत्थर और लाठी- डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी.  पुलिस ने इस मामले में बीए में पढ़ने वाले छह छात्रों को गिरफ्तार किया है.  

इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए साहिबाबाद एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि लाजपत नगर के रहने वाले विराट मिश्रा राज नगर में एक जिम में ट्रेनर का काम करता था. एलआर कॉलेज से कुछ दूरी पर उसने अपने घर के पास मुख्य आरोपी मनीष को एक युवती के साथ स्कूटर पर आपत्तिजनक हालत में सवार देखा. तो इस पर विराट मिश्रा ने आपत्ति जताई और दोनों से कहा कि वह रिहायशी इलाके में ऐसी हरकत ना करें.

Advertisement

इस बात को लेकर विवाद बढ़ गया और बात मारपीट तक पहुंच गई. मनीष ने अपने कॉलेज के दोस्तों को बुला लिया और विराट पर ईंटों, डंडे और छड़ों से हमला कर दिया. इस दौरान पास में रहने वाले उसके दोस्त बंटी ने विराट को बचाने की कोशिश की. लेकिन लड़कों ने उसे भी पीट दिया. इस मारपीट में दोनों के सिर में चोट लगी और इलाज के लिए दोनों को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां बंटी को रविवार को छुट्टी दे दी गई, लेकिन मिश्रा की सोमवार को अस्पताल में मौत हो गई. 

बंटी की शिकायत के आधार पर साहिबाबाद थाने में एलआर कॉलेज के बीए के छह छात्रों मनीष कुमार सिंह (20), गौरव कसाना (22), विपुल कुमार (22), मनीष यादव (22), आकाश कुमार (22) और पंकज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

पुलिस ने शुरुआत में आईपीसी की धारा 147 (दंगा), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस बीच विराट मिश्रा की मौत के बाद  पुलिस ने कहा कि प्राथमिकी में अब धारा 307 को धारा 302 (हत्या) में बदल दिया गया.  
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement