Advertisement

Haldwani Violence: हल्द्वानी हिंसा को लेकर यूपी में हाई अलर्ट, उत्तराखंड बॉर्डर पर बढ़ाई गई चेकिंग, सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर

उत्तराखंड के हल्द्वानी में मचे बवाल के बीच अब उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. सभी जिलों में अतिरिक्त मुस्तैदी बरते जाने के साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में कड़े सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

हल्द्वानी हिंसा को लेकर यूपी में अलर्ट हल्द्वानी हिंसा को लेकर यूपी में अलर्ट
संतोष शर्मा
  • हल्द्वानी ,
  • 09 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुई हिंसा के बाद यूपी में अलर्ट घोषित किया गया है. डीजीपी प्रशांत कुमार ने उत्तराखंड से सटे सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रहने के आदेश दिए हैं. हल्द्वानी की घटना को लेकर प्रदेश के सभी जिलों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को कहा गया है. साथ ही उत्तराखंड से आने वाले वाहनों और लोगों की चेकिंग करने के भी निर्देश दिए गए हैं. 

Advertisement

डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर नजर रखी जाए और हल्द्वानी मामले को लेकर अफवाह फैलाने वालों और गड़बड़ी करने वालों से सख्ती से निपटा जाए. डीजीपी ने बरेली जोन के अफसरों को विशेष सुरक्षा इंतजाम करने को कहा है. फिलहाल, पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. 

यह भी पढ़ें: 'भीड़ ने थाने को घेरकर पेट्रोल बम से किया हमला', हल्द्वानी हिंसा पर DM का बड़ा खुलासा, पूरे उत्तराखंड में हाई अलर्ट

वहीं, सीनियर अधिकारियों द्वारा शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान सभी जिलों में अतिरिक्त मुस्तैदी बरते जाने के साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में कड़े सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं. खासकर, उत्तराखंड बॉर्डर से जुड़े व उसके आसपास के जिलों में गुरुवार रात से ही पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है. 

Advertisement

हल्द्वानी में क्या हुआ?

बता दें कि बीते दिन हल्द्वानी के बनभूलपुरा में सरकारी जमीन पर बने अवैध मदरसा व नमाज स्थल को ध्वस्त करने गई पुलिस, प्रशासन व नगर निगम की टीम पर लोगों ने पथराव कर दिया. इस दौरान उपद्रवियों ने बनभूलपुरा थाने में आग लगा दी. जमकर तोड़फोड़ और पत्थरबाजी की गई. जिसमें दर्जनों पुलिसवाले घायल हो गए. 

यह भी पढ़ें: इंटरनेट बंद, स्कूल बंद, सड़कों पर सन्नाटा और आरोपियों पर पुलिस का एक्शन...हल्द्वानी में अब कैसे हैं हालात

हालात काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग की. इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है. इंटरनेट सेवा बंद है. स्कूल-कॉलेज भी बंद हैं. उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया गया है. इस पूरे बवाल में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों पुलिसकर्मी घायल हैं. खुद सीएम पुष्कर सिंह धामी मामले पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने हाई लेवल बैठक की है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement