Advertisement

हापुड़ में बाईपास के पास अधजला शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका

यूपी के हापुड़ में हाईवे किनारे एक अधजली लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद आशंका जताई कि हत्या करने के बाद शव को इस तरह जलाया गया है ताकि उसकी पहचान न हो पाए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जिसके बाद पता चलेगा कि मौत कैसे हुई थी.

हत्या की जांच में जुटी पुलिस हत्या की जांच में जुटी पुलिस
देवेंद्र कुमार शर्मा
  • हापुड़,
  • 11 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में शनिवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब सिंभावली थाना क्षेत्र में नए बाईपास के किनारे एक युवक का अधजला शव पड़ा मिला. इस सनसनीखेज घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी.

रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय लोगों ने सुबह-सुबह गंगा एक्सप्रेसवे के पास एक युवक का शव देखा. पास जाकर देखने पर पता चला कि शव बुरी तरह जला हुआ है. उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी.

Advertisement

हत्या कर शव को जलाया

सूचना मिलते ही हापुड़ के एसपी ज्ञानंजय सिंह, एएसपी विनीत भटनागर और सीओ स्तुति सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाने की कोशिश की.

पुलिस के अनुसार, मृत युवक की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है. शव को इस तरह जलाया गया था कि उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया. अधिकारियों का मानना है कि हत्या के बाद पहचान छिपाने के मकसद से शव को जलाया गया होगा.

एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह साफ हो पाएगा कि युवक की हत्या कैसे और कब की गई. पुलिस का कहना है कि गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण में लगे मजदूरों से भी पूछताछ की जाएगी, क्योंकि शव उस इलाके में मिला है जहां मजदूर अस्थायी रूप से रहते हैं.

Advertisement

हत्या की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने आशंका जताई है कि यह हत्या का मामला हो सकता है. घटना स्थल से मिले सुरागों और शव की हालत को देखते हुए यह स्पष्ट है कि अपराधी ने मृतक की पहचान छिपाने की पूरी कोशिश की है. हापुड़ के एसपी ने दावा किया है कि इस हत्या के पीछे के कारणों और अपराधियों का जल्द ही खुलासा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement