
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में शनिवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब सिंभावली थाना क्षेत्र में नए बाईपास के किनारे एक युवक का अधजला शव पड़ा मिला. इस सनसनीखेज घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी.
रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय लोगों ने सुबह-सुबह गंगा एक्सप्रेसवे के पास एक युवक का शव देखा. पास जाकर देखने पर पता चला कि शव बुरी तरह जला हुआ है. उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी.
हत्या कर शव को जलाया
सूचना मिलते ही हापुड़ के एसपी ज्ञानंजय सिंह, एएसपी विनीत भटनागर और सीओ स्तुति सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाने की कोशिश की.
पुलिस के अनुसार, मृत युवक की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है. शव को इस तरह जलाया गया था कि उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया. अधिकारियों का मानना है कि हत्या के बाद पहचान छिपाने के मकसद से शव को जलाया गया होगा.
एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह साफ हो पाएगा कि युवक की हत्या कैसे और कब की गई. पुलिस का कहना है कि गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण में लगे मजदूरों से भी पूछताछ की जाएगी, क्योंकि शव उस इलाके में मिला है जहां मजदूर अस्थायी रूप से रहते हैं.
हत्या की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने आशंका जताई है कि यह हत्या का मामला हो सकता है. घटना स्थल से मिले सुरागों और शव की हालत को देखते हुए यह स्पष्ट है कि अपराधी ने मृतक की पहचान छिपाने की पूरी कोशिश की है. हापुड़ के एसपी ने दावा किया है कि इस हत्या के पीछे के कारणों और अपराधियों का जल्द ही खुलासा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.