Advertisement

'पीएम मोदी को सीधी चुनौती है योगी का बयान', 'हल्ला बोल' में बोले कांग्रेस प्रवक्ता

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, 'संत, महात्मा वाला बयान योगी जी की सपा या कांग्रेस को धमकी नहीं है. ये योगी जी स्पष्ट रूप से धमकी अमित शाह जी को, नरेंद्र मोदी जी को है और उनके सारे चेलों को है. आज की तारीख में भाजपा अंतर्द्वन्द्व का शिकार है. वो एक-दूसरे का शिकार कर रहे हैं.'

Halla Bol Halla Bol
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:18 AM IST

आजतक के खास शो 'हल्ला बोल' में सोमवार को सीएम योगी के 'मूल्यविहीन और सिद्धांतविहीन राजनीति को मौत का फंदा' बताने वाले बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता से सवाल पूछा गया. उन्होंने इसे पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को सीएम योगी की स्पष्ट धमकी बताया.

कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह राजपूत ने कहा, 'योगी जी बात सही कह रहे हैं. उन्होंने कोई गलत बात नहीं की. हम तो कहते हैं, 'झूठ से, सच से जिससे भी यारी रखिए, बस आप अपनी तकरीर जारी रखिए... इस वक्त आप मालिक हैं बाजार के, जो भी चाहें कीमत हमारी रखिए'. हम योगी जी की नसीहत मानते हैं कि बंटेंगे तो कटेंगे.'

Advertisement

'हम योगी जी की नसीहत मानते हैं'

उन्होंने कहा, 'बीजेपी ने जितना हिंदू-मुसलमान के नाम पर, अगड़े-पिछड़े के नाम पर, नल के नाम पर, नील के नाम पर बांटा है उसी की वजह से हम लोग कटे हैं और बीजेपी की सरकार आ गई. हम योगी जी की नसीहत मानकर कहते हैं कि हम बिल्कुल नहीं बंटेंगे. अब भाजपा को बांटेंगे. जब भाजपा बंटेगी तो कोई योगी जी भाजपा होगी, कोई मोदी जी की भाजपा होगी, कोई अमित शाह की भाजपा होगी.' 

'पीएम मोदी और अमित शाह को धमकी है सीएम योगी का बयान'

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, 'संत, महात्मा वाला बयान योगी जी की सपा या कांग्रेस को धमकी नहीं है. ये योगी जी स्पष्ट रूप से धमकी अमित शाह जी को, नरेंद्र मोदी जी को है और उनके सारे चेलों को है. आज की तारीख में भाजपा अंतर्द्वन्द्व का शिकार है. वो एक-दूसरे का शिकार कर रहे हैं. 403 विधायकों के मुख्यमंत्री को जब सिर्फ दो सीटों का प्रभार देते हैं तो वो संत, महंत कहता है कि मैं मूल्यविहीन राजनीति नहीं करूंगा. वो धमकी नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी को है.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'आप हिंदू, मुस्लिम का कार्ड खेलते हैं, कभी भी राष्ट्र का कार्ड नहीं खेलते. जब-जब देश पर संकट आता है, जब-जब देश को आजादी की आवश्यकता होती है आप लोग हिंदू-मुसलमान करते हैं और हम लोग देश को आजाद कराने का काम करते हैं. सिक्किम, गोवा को भारत में मिलाने का काम करते हैं. आपकी तरह हम बात बहादुरी नहीं करते हैं.'

यहां देखें आजतक का खास शो 'हल्ला बोल'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement