Advertisement

सड़क पर मिली नवजात की सिर कटी लाश, इलाके में मचा हड़कंप, पुलिस ने कहा-जानवर खींचकर लाया होगा

यूपी के हमीरपुर में एक बच्ची का सिर कटा शव मिलने से सनसनी फैल गई. लोगों ने देखा तो तुरंत सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और शव को कब्जे में लिया. देखने से लग रहा है कि बच्ची की हत्या कर शव फेंका गया है, वहीं पुलिस का कहना है कि कोई जानवर खींच लाया होगा.

सड़क पर मिला शव. (Representational image) सड़क पर मिला शव. (Representational image)
नाह‍िद अंसारी
  • हमीरपुर,
  • 09 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

UP News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर (Hamirpur UP) में यमुना नदी के किनारे सड़क पर एक बच्ची का सिर कटा शव मिला है. शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव को देखने से लग रहा है कि सिर काटकर बच्ची की हत्या की गई है. वहीं पुलिस नवजात का शव बता रही है और किसी कुत्ते द्वारा नदी से खींचकर लाने की आशंका जता रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला हमीरपुर मुख्यालय यमुना नदी के किनारे पीडब्ल्यूडी डाक बंगले के पास का है. यहां से गुजर रहे कुछ राहगीरों की नजर सड़क पर पड़े बच्ची के शव पर पड़ी तो सनसनी फैल गई. सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जायजा लिया. पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

अनुमान लगाया जा रहा है कि यह दो महीने की बच्ची का शव है. देखने से यह भी लग रहा है कि बच्ची का गला काटकर हत्या कर दी गई है. जिस जगह पर शव पड़ा था, वहां खून भी मिला है, जबकि आसपास एरिया में खून नहीं दिखा.

घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर है कोर्ट, अमूमन रहती है भीड़

शव मिलने वाली जगह से कुछ ही दूरी पर कोर्ट है, इस वजह से अमूमन यहां भीड़ रहती है, लेकिन आज कोर्ट की छुट्टी होने की वजह से सन्नाटा था. जब लोगों ने शव देखा तो लोगों में दहशत फैल गई.

Advertisement

फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सीओ सदर राजेश कमल ने बताया कि यह नवजात का शव है, किसी जानवर द्वारा यमुना नदी से खींच कर लाए जाने की आशंका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement