Advertisement

हमीरपुर में महिला की हत्या, बेटा बोला- इसलिए पापा ने मम्मी को मार दिया...

हमीरपुर जिले के राठ कस्बे में एक शख्स पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता है. वो जुआ, शराब सहित अन्य बुरी आदतों का लती है. इसके चलते घर में आए दिन झगड़ा होता था. दो दिन पहले मायके से लौटी पत्नी को उसने बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया.

महिला के घर के बाहर मौजूद लोग और पुलिस महिला के घर के बाहर मौजूद लोग और पुलिस
नाह‍िद अंसारी
  • हमीरपुर ,
  • 11 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

यूपी के हमीरपुर जिले से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. घरेलू कलह और तंत्र-मंत्र के शक में उसने इस वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया. महिला के बेटे ने अपनी बाप की करतूत का खुलासा किया तो पुलिस भी सन्न रह गई.

दरअसल, जिले में राठ कस्बे के चरखारी रोड जुगियाना इलाके में हरिश्चंद्र अनुरागी पत्नी संगीता देवी (38 साल) और तीन बच्चों अंशुल (17 साल), अंशिका (12 साल) और प्राची (8 साल) के साथ रहता है. वो जुआ, शराब सहित अन्य बुरी आदतों का लती है. इसके चलते घर में आए दिन झगड़ा होता था. 

Advertisement

घर में गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया

उसकी हरकतों से परेशान होकर पत्नी ने कई बार कोतवाली में शिकायत भी की. इस वजह से ही ज्यादातर वो दिल्ली में अपने मायके में रहती थी. दो दिन पहले ही लौटी थी. उसके पति को शक था कि पत्नी ने उस पर कुछ जादू-टोना करवा रखा है. इसी बात को लेकर उसने घर में गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया.

'पापा को शक था कि मम्मी ने जादू-टोना करवाया है'

जब परिजनों ने लाश देखी तो कोहराम मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. साक्ष्य जुटाने के साथ ही पूछताछ की. इस दौरान महिला के बेटे ने बताया, 'पापा को शक था कि मम्मी ने कुछ जादू-टोना करवा रखा है. इसलिए पापा ने मम्मी को मारा दिया'.

Advertisement

महिला ज्यादातर मायके में रहती थी- पुलिस

इस मामले में ASP हमीरपुर मायाराम वर्मा ने बताया कि पति से अनबन के चलते महिला अधिकतर अपने मायकेवालों के साथ दिल्ली में रहती थी. दो दिन पहले ही वो राठ आई थी. पुलिस मामले की जांच और आरोपी की गिरफ्तार के प्रयास कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement