Advertisement

यूपी की वह नगर पंचायत, जहां पति के सामने पत्नी तो बेटे के सामने पिता ही लड़ रहे हैं चुनाव

सुमेरपुर नगर पंचायत, प्रदेश की वह नगर पंचायत है जहां सबसे ज्यादा प्रत्याशी हैं. यहां अपनों के खिलाफ अपने मैदान में कूदकर चुनाव को रोमांचक बना रहे हैं. खास बात यह है कि बाप, बेटा, पति, पत्नी और सगे भाई के साथ-साथ जेठ के खिलाफ बहू भी आमने-सामने चुनाव मैदान में ताल ठोंक रहे हैं. यहां लड़ाई रोचक बनी हुई है.

सुमेरपुर नगर पंचायत सुमेरपुर नगर पंचायत
नाह‍िद अंसारी
  • हमीरपुर,
  • 02 मई 2023,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक ऐसी नगर पंचायत है, जिसमें सबसे ज्यादा प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. इस नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के 40 उम्मीदवार मैदान में है. खास बात यह है कि बाप, बेटा, पति, पत्नी और सगे भाई के साथ-साथ जेठ के खिलाफ बहू भी आमने-सामने चुनाव मैदान में ताल ठोंक रहे हैं. यहां लड़ाई रोचक बनी हुई है.

Advertisement

सुमेरपुर नगर पंचायत में कुल 37 हजार वोटर है, जो 11 मई को अध्यक्ष पद के 40 प्रत्यासियों के भाग्य का फैसला करेंगे. यहां भाजपा प्रत्याशी सिद्धार्थ सिंह के खिलाफ उनकी पत्नी आकांक्षा सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रही हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्यासी धीरेंद्र शिवहरे के खिलाफ उनके पिता राजेश सिंह निर्दलीय मैदान में है.

निर्दलीय अजय पालीवाल के खिलाफ उनके ही सगे भाई राहुल पालीवाल मैदान में डटे हुए है. इतना ही नहीं निर्दलीय 
राहुल पालीवाल की पत्नी निधि पालीवाल भी अपने ही पति और जेठ के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में डटी हुई हैं. इस नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के 40 में से 10 महिला प्रत्याशी चुनाव लड़ रही है.

सुमेरपुर नगर पंचायत, प्रदेश की वह नगर पंचायत है जहां सबसे ज्यादा प्रत्याशी हैं. यहां अपनों के खिलाफ अपने मैदान में कूदकर चुनाव को रोमांचक बना रहे हैं, इस नगर पंचायत में करीब 37 हजार वोटर है. इस लिहाज से एक प्रत्याशी के हिस्से में एक हजार से कम वोटर आते है. अब 13 मई को मतगणना के बाद पता चलेगा कि किसके सिर नगर पंचायत के अध्यक्ष का ताज सजेगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement