Advertisement

UP: छात्राओं को अश्लील वीडियो भेजता था सरकारी स्कूल का टीचर, परिजनों ने चप्पलों से पीटा

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक सरकारी स्कूल के टीचर को छात्राओं और परिजनों ने मिलकर लातों और चप्पलों से पीट दिया. टीचर पर आरोप है कि वह छात्राओं को अश्लील वीडियो भेजता था. साथ ही छात्राओं पर भी बिना कपड़ों के फोटो भेजने का दबाव बनाता था.

छात्राओं को अश्लील वीडियो भेजता था टीचर छात्राओं को अश्लील वीडियो भेजता था टीचर
नाह‍िद अंसारी
  • हमीरपुर,
  • 28 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक सरकारी स्कूल के टीचर को छात्राओं और परिजनों ने लातों और चप्पलों से पीट डाला. दरअसल, टीचर छात्राओं को अश्लील वीडियो और मैसेज भेजता था. साथ ही छात्राओं पर भी बिना कपड़ों के तस्वीर भेजने का दबाव बनाता था. 

टीचर के इस कृत्य का जब छात्राएं विरोध करती तो वह उन्हें प्रताड़ित भी करता था. जिसके बाद इसकी शिकायत छात्रों ने परिजनों से कर दी. जिस पर छात्राओं के परिजन स्कूल परिसर पहुंच गए और टीचर को पकड़ लिया. इसके बाद परिजनों और छात्राओं ने मिलकर टीचर को लातों और चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: प्रेमिका के ब्रेकअप से नाराज प्रेमी ने सोशल मीडिया पर कर दी ऐसी 'अश्लील हरकत'

हालांकि, टीचर की पिटाई की खबर लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने टीचर को छुड़ाया और फिर हिरासत में ले लिया. पुलिस ने बताया कि पूरा मामला जिले में जरिया थाना क्षेत्र के राजकीय हाईस्कूल बौखर का है. जहां पर तैनात अध्यापक मुकेश चौरसिया स्कूल की छात्राओं से छींटाकशी और अश्लील फोटो वीडियो भेजने के साथ-साथ उनसे बिना कपड़ों में वीडियो बना कर भेजने का का दबाव बनाता था.

जिसकी शिकायत के बाद छात्राओं ने परिजनों के साथ मिलकर जमकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद जरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी अध्यापक को हिरासत में ले कर थाने ले आई है. पुलिस छात्राओं की शिकायत पर एफआईआर भी दर्ज करने की तैयारी कर रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement