Advertisement

UP: हाथ-पैर बंधे, सिर पर चोट के निशान... एटा में संदिग्ध हालात में मिली लाश

उत्तर प्रदेश के एटा में एक खाली प्लॉट में 40 वर्षीय व्यक्ति राजेंद्र प्रसाद का क्षत-विक्षत शव मिला, जिसके हाथ-पैर बंधे थे. वह 24 जनवरी को लापता हुआ था. शव पर चोटों के निशान है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
aajtak.in
  • एटा,
  • 04 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक खाली प्लॉट से 40 वर्षीय व्यक्ति का सड़ा-गला शव बरामद हुआ है. शव के हाथ-पैर बंधे थे और सिर पर गंभीर चोटों के निशान थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्याम नारायण सिंह ने बताया कि पुलिस को मारथरा कस्बे में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना मिली थी. शव पूरी तरह सड़ चुका था और कई जगह से मांस गायब था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जांच में पता चला कि मृतक की पहचान कासगंज जिले के रहने वाले राजेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- UP के एटा में चाचा बना हैवान, चॉकलेट का लालच देकर 3 साल की भतीजी से किया रेप

हत्या की आशंका, जांच जारी

वह 20 जनवरी को अपनी बहन के घर गए थे और 24 जनवरी को वहां से लौटे थे, लेकिन घर नहीं पहुंचे. एसएसपी सिंह ने बताया कि शव पर कई चोटों के निशान थे और गर्दन की हड्डियां भी दिखाई दे रही थीं. मृतक के कपड़े और अन्य सामान एक बैग में मिले, जबकि उसकी जेब में पैसे भी मौजूद थे. पुलिस इस मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है और हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. पुलिस जल्द ही इस रहस्यमय मौत से जुड़े तथ्यों का खुलासा करने की कोशिश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement