Advertisement

हापुड़: घर की छत पर चढ़ गया सांड, उतारने के लिए बुलानी पड़ी क्रेन, Video Viral

हापुड़ जिले में एक घर की छत पर सांड चढ़ गया था. सांड को देख घर के लोग डर गए. वे घर से बाहर निकल आए. स्थानीय लोगों ने काफी कोशिश की मगर सांड नीचे नहीं आ सका.

छत पर चढ़े सांड को उतारते नगर पालिका के लोग छत पर चढ़े सांड को उतारते नगर पालिका के लोग
देवेंद्र कुमार शर्मा
  • हापुड़ ,
  • 18 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई, जिसे जानकर लोग सोच में पड़ गए. दरअसल, यहां एक घर की छत पर सांड चढ़ गया था. सांड को देख घर के लोग डर गए. वे घर से बाहर निकल आए. स्थानीय लोगों ने काफी कोशिश की मगर सांड नीचे नहीं आ सका. आखिर में क्रेन बुलवाकर सांड को रेस्क्यू किया गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  

Advertisement

पूरा मामला हापुड़ नगर पालिका क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले का है. यहां एक आवारा सांड ना जाने कैसे घर की छत पर चढ़ गया. उसे देखने के लिए मोहल्ले के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. बमुश्किल नगरपालिका की टीम ने क्रेन के द्वारा आवारा सांड को छत से उतारा. फिलहाल, यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है. 

लोग इस असामान्य घटना को देखने के लिए एकत्रित हो गए थे. सांड को सुरक्षित नीचे उतारने के लिए स्थानीय प्रशासन और पशु बचाव दल को सूचित किया गया. ऐसी घटनाएं पशु नियंत्रण और सुरक्षा के प्रति जागरूकता की आवश्यकता को दर्शाती हैं. 

इससे पहले भी हापुड़ नगरपालिका क्षेत्र के अतरपुरा और पक्कबाग चौराहे के पास सांड का आतंक देखने को मिला था. चौराहे पर अचानक सांड की हरकत से भगदड़ की स्थिति बन गई थी. लोग इधर-उधर जान बचाकर भागने लगे थे. तब सांड ने कई दो पहिया वाहनों में टक्कर मारकर उन्हें गिराने की कोशिश की थी. आने-जाने वाले कई अन्य लोगों को भी टक्कर मारकर घायल करने की कोशिश की थी. लोगों ने जैसे-तैसे खुद को बचाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement