Advertisement

'बारात लेकर आए तो...', सिरफिरे आशिक की धमकी से डरा दूल्हा, किया शादी से इनकार

हापुड़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सिरफिरे आशिक और उसके साथियों की धमकी से परेशान होकर दूल्हे ने शादी करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद पुलिस तक मामला पहुंचा. आरोपी आशिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि, उसके दो साथियों की तलाश जारी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
aajtak.in
  • हापुड़,
  • 28 मई 2023,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक सिरफिरे आशिक ने दूल्हे के घर जाकर ऐसी धमकी दी कि अब वो शादी करने से ही डर रहा है. धमकी मिलने के बाद दूल्हे ने लड़की के पिता से कहा कि अब वो बारात लेकर नहीं आएगा. लड़की के पिता ने कहा कि वो ऐसा क्यों कह रहा है तो दूल्हे ने बताया कि उसे धमकी मिली है. कहा गया है कि अगर वह बारात लेकर आया तो उसकी वहां से अर्थी उठेगी.

Advertisement

इसके बाद दुल्हन के पिता की ओर से धमकीबाज आशिक सहित तीन युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सिरफिरे आशिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि, बाकी दो साथियों की तलाश अभी जारी है.

मामला गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम अठसैनी गांव का है. यहां रहने वाले खेमचन्द्र की बेटी की शादी टेलरिंग का काम करने वाले देव निवासी दस्तोई रोड हापुड़ से तय हुई थी. रिश्ता पक्का होने के बाद दोनों परिवारों की ओर से शादी की रस्में भी होनी शुरू हो गईं. सबसे पहली रस्म के तौर पर गोद भराई हुई. फिर शादी की तारीख 27 जून 2023 निकाली गई.

दोनों पक्ष शादी की तैयारियों में जुट गये. इसी बीच 25 मई को होने वाले दूल्हे की ओर से लड़की के पिता को फोन आया. दूल्हे कहा कि वह यह शादी नहीं करेगा क्योंकि उसे तीन युवकों ने धमकी दी है. उसने बताया कि वे लोग कह रहै हैं कि अगर तुम बारात लेकर गए तो मंडप से तुम्हारी अर्थी उठेगी.

Advertisement

लड़की के पिता ने फिर इसकी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों का पता लगाया. सिरफिरे आशिक की पहचान अठसैनी गढ़मुक्तेश्वर निवासी अमित के रूप में हुई. जबकि, दो में से एक साथी की पहचान सहवाग के रूप में हुई. दूसरे की पहचान अभी नहीं हो पाई है.

पुलिस ने फौरन तीनों युवकों की तलाश शुरू की. अमित को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, उसके दोनों साथी अभी फरार हैं. उनकी तलाश जारी है. पुलिस ने बताया कि उन दोनों आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ ही लड़का और लड़की पक्ष को पुलिस ने आश्वासन दिया है कि शादी के दौरान उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाएगी.

(हापुड़ से देवेंद्र शर्मा की रिपोर्ट)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement