Advertisement

हापुड़ में सो रही पत्नी की फावड़े से मारकर हत्या, पूरी रात शव के पास बैठा रहा पति

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पति ने सो रही पत्नी की फावड़े से मार कर हत्या कर दी. इसके बाद पूरी रात शव के पास बैठा रहा. सुबह जब परिवार वालों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि आरोपी ने शराब के नशे में हत्या को अंजाम दिया. वह शराब पीने का आदी था और हर दिन पत्नी से झगड़ा करता था.

हत्या मामले की जांच करती पुलिस हत्या मामले की जांच करती पुलिस
देवेंद्र कुमार शर्मा
  • हापुड़,
  • 19 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST

UP News: हापुड़ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पति ने पत्नी की देर रात फावड़े से मारकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि घटना के वक्त आरोपी पति शराब के नशे में था और हत्या के बाद पूरी रात अपनी पत्नी के शव के पास ही बैठा रहा. सुबह जब इसकी जानकारी परिवार के लोगों को हुई, तो कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं हत्या के आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है. 

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार हापुड़ के पिलखुवा थाना क्षेत्रान्तर्गत गांव अनवरपुर निवासी महेश की शादी 12 वर्ष पहले शीतल उम्र 32 वर्ष के साथ हुई थी. बताया जा रहा है कि महेश नशे का आदी था और शादी के बाद से ही शीतल से आये दिन मारपीट करता रहता था. शीतल मेहनत-मजदूरी कर अपना व महेश की मां का भरण-पोषण कर रही थी. शनिवार की देर रात महेश ने शराब के नशे में शीतल पर सोते समय फावड़े से वार कर दिया. इससे शीतल की मौके पर ही मौत हो गई.

शराब पीने का आदी है आरोपी पति
गांव अनवरपुर में रहने वाले नरेन्द्र सिंह तौमर ने बताया कि उन्हें सुबह सूचना मिली कि महेश ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. सूचना पर वह मौके पर पहुंचे, तो देखा कि शीतल का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था और महेश पास में ही बैठा हुआ था. घटना की जानकारी कोतवाली पिलखुवा पुलिस को दी, तो सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतक शीतल के शव को अपने कब्जे में ले लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जबकि आरोपी पति महेश को अपनी हिरासत में ले लिया है. 

Advertisement

मेहनत मजदूरी कर परिवार पालती थी पत्नी
स्थानीय ग्रामीण नरेन्द्र सिंह तौमर ने बताया कि महेश दिन भर की मेहनत मजदूरी कर की गई कमाई को शराब आदि के नशे में उड़ा देता था,. जबकि उसकी पत्नी मेहनत मजदूरी कर अपना व उसकी मां का पेट पालती थी. महेश आए दिन शीतल के चरित्र पर आरोप लगाता था और देर रात उसने शीतल की हत्या कर दी. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement