Advertisement

हापुड़: बाहर खेल रहे 2 बच्चों पर पिटबुल डॉग ने किया हमला, कई जगह काटा- Video

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में बाहर खेल रहे 2 बच्चों पर पिटबुल डॉग ने हमला कर दिया. जिससे दोनों बच्चे घायल हो गए. हमले का यह वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया.

पिटबुल डॉग (प्रतीकात्मक तस्वीर) पिटबुल डॉग (प्रतीकात्मक तस्वीर)
देवेंद्र कुमार शर्मा
  • हापुड़,
  • 16 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में घर के बाहर खेल रहे बच्चों पर पिटबुल डॉग ने हमला कर दिया. जिससे दो बच्चे घायल हो गए. डॉग द्वारा  बच्चों पर हमला का यह वाकया सीसीटीवी में भी कैद हो गया. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि घर के बाहर साइकिल चला रहे करीब 8 साल के एक बच्चे पर पिटबुल हमला कर रहा है. बच्चे की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों के अलावा कुत्ते का मालिक भी बाहर आ गया. जिसके बाद वह कुत्ते को अंदर लेकर गया.

Advertisement

 यह भी पढ़ें: मां- बेटे अपने ही कुत्ते को पेड़ से लटकाकर ले ली जान, फिर डॉग लवर को भेज दी फोटो

हालांकि, वह उससे छुड़ाकर फिर बाहर आ गया और एक एन्य बच्ची को काट लिया. जिससे बच्ची भी घायल हो गई. जानकारी के अनुसार हापुड़ के नवज्योति कॉलोनी निवासी सुधांशु अग्रवाल का 8 वर्षीय बेटा सारांश बीती शाम को घर के बाहर अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ साइकिल चला रहा था. इसी दौरान कॉलोनी में एक घर से पिट बुल कुत्ता बाहर निकल आया और उसने आते ही मासूम बच्चे सारांश पर अटैक कर दिया. 

घायल सारांश के परिजन उत्तम अग्रवाल ने बताया कि पिट बुल डॉग द्वारा सारांश को कई जगहों पर काटा गया है. बच्चे की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों सहित कुत्ता मालिक अपने घर से बाहर निकल आया और वह कुत्ते को दबोचकर वापस ले गया, लेकिन पिट बुल उससे छूटकर फिर निकल आया और इस बार एक आठ साल की बच्ची पर हमला कर दिया. इस हमले में हिमांशु गर्ग की 8 वर्षीय बेटी आन्या गर्ग जमीन पर गिर गई. जिसके बाद पिट बुल डॉग ने उसे काट लिया.

Advertisement

 यह भी पढ़ें: कुत्ते का अंतिम संस्कार, गंगा में प्रवाहित की अस्थियां, फिर तेरहवीं का आयोजन... झांसी में 'बिट्‌टो' की मौत से सदमे में दंपति

बताया जा रहा है कि पिट बुल डॉग के हमले में सारांश के हाथ, पैर और पेट सहित गुप्तांग पर काफी गहरी चोटें आई हैं. जांघ पर इतना गहरा घाव है कि उसकी हड्डी तक दिखाई दे रही है. इस घटना के बाद से हमलावर कुत्तों का मामला एक बार फिर गरमा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement