Advertisement

UP: दिन में कबाड़ी बनकर की रेकी, फिर रात में दिया चोरी की वारदात को अंजाम, चार चोर समेत ज्वेलर गिरफ्तार

हापुड़ जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. थाना पिलखुवा पुलिस और स्वेट टीम ने चार चोरों को गिरफ्तार किया, जो दिन में कबाड़ी के रूप में रेकी कर रात में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. चोरों के पास से सोने-चांदी के जेवर, नकदी, एलईडी टीवी, ई-रिक्शा और तमंचे बरामद हुए हैं.

पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार किया पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार किया
देवेंद्र कुमार शर्मा
  • हापुड़,
  • 30 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए थाना पिलखुवा पुलिस और स्वेट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चार चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चोर दिन में कबाड़ी के बहाने मकानों की रेकी करते थे और रात में ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.

इस घटना पर अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विनीत भटनागर ने बताया कि पुलिस ने शाहरुख (निवासी मोहल्ला छिद्दापुरी), सलमान (निवासी नील गगन, मोहल्ला रमपुरा, पिलखुवा) और शाकिर (निवासी प्रताप विहार, विजयनगर, गाजियाबाद) को गिरफ्तार किया. इन चोरों ने चोरी का सामान पिलखुवा के ही एक ज्वेलर्स वरुण (निवासी मोहल्ला शुक्लान, जटपुरा रोड) को बेच दिया था, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया. 

Advertisement

चार चोर समेत ज्वेलर गिरफ्तार 

पुलिस जांच में सामने आया कि ये चोर दिन में बाइक से घूमकर और कबाड़ी बेचने के बहाने गली-मोहल्लों में जाकर बंद मकानों की पहचान करते थे. फिर रात में ताले तोड़कर चोरी करते थे. पकड़े गए चोरों ने थाना पिलखुवा क्षेत्र में चार और हापुड़ नगर क्षेत्र में दो चोरी की वारदातें कबूल की हैं.

इन शातिर चोरों ने 9 जुलाई की रात में मोहल्ला गंज मंडी रेलवे रोड निवासी शिवम मित्तल के घर से 20 हजार रुपये कैश और गहने चोरी किए थे. तीन दिसंबर की रात में इन्होंने मोहल्ला अशोकनगर स्कूल वाली गली निवासी अभिनव राठौर के मकान का ताला तोड़कर यहां से गहने चुराए थे. 

आरोपियों ने अपना गुनाह कबूला

गिरफ्तार चोरों के पास से पुलिस ने तीन एलईडी टीवी, 28,500 रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवरात, एक ई-रिक्शा और तमंचे-कारतूस के अलावा चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले औजार भी बरामद किए हैं. इन चोरों के खिलाफ हापुड़ जिले में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस अब इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की तैयारी कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement