Advertisement

हापुड़ः खेलते समय 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 6 साल का बच्चा, 5 घंटे तक चले रेक्स्यू के बाद सुरक्षित निकाला

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक छह साल का बच्चा खेलते समय बोरवेल में जा गिरा. सूचना के बाद हड़कंप मच गया. तुरंत घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी गई. जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने रेस्क्यू शुरू कराया. इसके बाद करीब 4-5 घंटे तक रेस्क्यू के बाद बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया गया. बताया जा रहा है कि बोरवेल करीब 60 फीट गहरा है.

खेलते समय बोरवेल में गिरा मासूम. खेलते समय बोरवेल में गिरा मासूम.
देवेंद्र मिश्रा
  • हापुड़,
  • 10 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जेल में एक 6 साल का बच्चा खेलते समय बोरवेल में गिर गया. बताया जा रहा है कि बोरवेल करीब 60 फीट गहरा है. लोगों को जैसे ही बच्चे के बोरवेल में गिरने के बारे में पता चला तो हड़कंप मच गया. बोरवेल से लगातार बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी. यह बोरवेल हापुड़ नगर पालिका के सरकारी नलकूप का है. करीब 4-5 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया गया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, हापुड़ के मोहल्ला फूल गढ़ी में एक बच्चा खेल रहा था. उसी दौरान 6 वर्षीय बच्चा करीब 60 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया. यह बोरवेल नगर पालिका का है, जो खराब होने के बाद बंद नहीं किया गया था.

बोरवेल से बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी. घटना के बारे में पता चलते ही तुरंत जानकारी पुलिस-प्रशासन को दी गई. सूचना पर तुरंत अधिकारी मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में रेस्क्यू अभियान शुरू कराया. बोरवेल में गिरे मूक-बधिर बच्चे को 4-5 घंटे तक रेस्क्यू के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया. इस बचाव अभियान में एनडीआरएफ की टीम ने जिम्मेदारी संभाली.

पहले भी बोरवेल में गिर गया था 8 साल का बच्चा

बता दें कि इससे पहले मध्यप्रदेश के बैतूल में बोरवेल में बच्चा गिर गया था. वहां बच्चा 55 फीट गहरे बोरवेल में गिरा था. घटना की सूचना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस की टीमों ने रेस्क्यू शुरू कराया था. सीएम शिवराज सिंह चौहान भी लगातार अपडेट लेते रहे थे.

Advertisement

यह घटना बैतूल के ग्राम माड़वी में हुई थी. रेस्क्यू के लिए SDRF की टीम को भी बुलाया गया था. आठ साल के बच्चे के बोरवेल से निकालने के लिए एसडीईआरएफ की टीम की भी मदद ली गई थी. इसके साथ ही भोपाल, नर्मदापुरम और हरदा से SDRF की टीम रवाना बुलाई गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement