Advertisement

हापुड़: IPL मैच में सट्टा लगाने वाले गैंग के 2 सट्टेबाज अरेस्ट, 2.47 लाख कैश बरामद

यूपी के हापुड में IPL में सट्टा लगाने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. मैच में सट्टा लगवाने वाले 2 सट्टेबाज को गिरफ्तार कर उनके पास से 2 लाख 47 हजार कैश, लैपटॉप, मोबाइल और कार बरामद किया गया है. ये सट्टेबाज क्रिकेट लाइव गुरु एप के माध्यम से स्कोर चिह्नित करते थे. हापुड के थाना देहात पुलिस व SOG की टीम ने सटोरियों की गिरफ्तारी की.

गिरफ्तार सट्टेबाज गिरफ्तार सट्टेबाज
देवेंद्र कुमार शर्मा
  • हापुड़,
  • 14 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

हापुड के थाना हापुड़ देहात पुलिस ने क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान आईपीएल (IPL) मैच खिलवाने वाले दो सट्टेबाज को गिरफ्तार कर सट्टा रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 2.47 लाख रुपये, लैपटॉप, मोबाइल और गाड़ी बरामद की है. आईपीएल मैच में सट्टा लगवाने वाला यह गिरोह एक मोबाइल एप के माध्यम से स्कोर चिह्नित कर लोगों से सट्टा लगवाता था.

मामले को लेकर सीओ सिटी वरुण मिश्रा ने बताया कि देहात पुलिस व एसओजी ने रेकी कर आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले दो सट्टेबाज को हापुड़ के मोहल्ला गद्दापड़ा और ततारपुर गोल चक्कर से गिरफ्तार किया. गद्दापाड़ा से  अजीम व मजीदपुरा निवासी अराफात को ततारपुर गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया. 

Advertisement

सट्टेबाजों से मिले 2.47 लाख कैश
दोनों के पास से कुल 2.47 लाख रुपये, लेपटॉप, मोबाइल और गाड़ी बरामद की गई. वहीं सटेरिये पुराना बाजार निवासी निशु उर्फ नीरज लाल, इमरान उर्फ इम्मू व दिल्ली निवासी निक्कू फरार हो गए.वरुण मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार सटोरिये क्रिकेट लाइव गुरु एप के माध्यम से आईपीएल मैच का स्कोर टारगेट चिह्नित कर करते थे.

गिरोह के अन्य सदस्यों की हो रही तलाश
सीओ ने बताया कि गिरफ्तार सटोरियों से उनके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है. पूछताछ पर स्टोरियों ने बताया कि हमलोग हिमांशु, फुरकान उर्फ दास, निशु उर्फ नीरज लाल, इमरान उर्फ इम्मू व निक्कू के साथ काम करते है. ये सभी लोगों से आईपीएल मैच में सट्टा लगवाता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement