
यूपी के हापुड़ में एक युवक की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई. इस वारदात को महिला ने अपने पहले प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दिया है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दोनों को अरेस्ट कर लिया है. आरोपियों ने पूछताछ में हत्या करने की बात स्वीकार की है.
दिल दहला देने वाला ये मामला हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जसरूपनगर का है. 16 दिसंबर को सचिन नाम का युवक रेखा के घर गया था. देर रात तक जब वो अपने घर नहीं लौटा तो भाई योगेश और दीपक रेखा के घर पहुंचे. घर में महिला और उसका प्रेमी असलम सचिन को लाठी-डंडों से पीट रहे थे. वो बेसुध हालत में जमीन पर पड़ा था.
'असलम और रेखा ने अपने घर बुलाया था'
योगेश और दीपक को देखकर महिला और उसका प्रेमी फरार हो गए. इस दौरान घायल अवस्था में सचिन में बताया कि असलम और रेखा ने उसे अपने घर बुलाया था. दोनों ने उसे शराब पिलाई. इसके बाद नशे की हालत में दोनों ने उसे पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद सचिन को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
'दोनों ने प्रेम-प्रसंग में हत्या करने की बात स्वीकार की'
इस मामले में सीओ सिटी स्तुति सिंह ने बताया कि 16 दिसंबर को युवक का शव मिला था. थाना हापुड नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी रेखा और असलम को अरेस्ट कर लिया है. दोनों ने प्रेम-प्रसंग में हत्या करने की बात स्वीकार की है. इनके कब्जे और निशादेही पर आलाकत्ल डंडा, मृतक का मोबाइल फोन व एक अन्य मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है.