Advertisement

हरदोई: कोर्ट मैरिज से ठीक पहले दुल्हन फरार, ज्वैलरी भी ले गई साथ, दूल्हे ने कराई FIR

हरदोई जिले में 'लुटेरी दुल्हन' का एक हैरान कर देने वाला कारनामा सामने आया है, जहां कोर्ट मैरिज के लिए आई दुल्हन ज्वैलरी लेकर नौ-दो-ग्यारह हो गई. दरअसल, दूल्हे ने शादी से पहले दुल्हन को करीब 3 लाख रुपये की ज्वैलरी पहना दी. उसे लगा शादी तो होने ही जा रही है, लेकिन ज्वैलरी पहनने के कुछ देर बाद ही दुल्हन कोर्ट परिसर से अपने परिवार वालों के साथ भाग गई.  

हरदोई में लुटेरी दुल्हन का कारनामा हरदोई में लुटेरी दुल्हन का कारनामा
प्रशांत पाठक
  • हरदोई ,
  • 21 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में 'लुटेरी दुल्हन' का एक हैरान कर देने वाला कारनामा सामने आया है, जहां कोर्ट मैरिज के लिए आई दुल्हन ज्वैलरी लेकर नौ-दो-ग्यारह हो गई. दरअसल, दूल्हे ने शादी से पहले दुल्हन को करीब 3 लाख रुपये की ज्वैलरी पहना दी. उसे लगा शादी तो होने ही जा रही है, लेकिन ज्वैलरी पहनने के कुछ देर बाद ही दुल्हन कोर्ट परिसर से अपने परिवार वालों के साथ भाग गई.  

Advertisement

जैसे ही दूल्हे को इसकी भनक लगी, हड़कंप मच गया. पीड़ित ने घटना की सूचना शहर कोतवाली पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन तब दुल्हन और उसके परिजन गायब हो चुके थे. सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है.

दरअसल, नीरज गुप्ता अविवाहित हैं और उनके घर वाले उनकी शादी के लिए परेशान थे. इसी का फायदा उठाकर लुटेरों के गिरोह ने उनके परिवार को झांसे में लिया और एक लड़की को दिखाया. फिर उसके साथ उस लड़की की शादी की बात तय कर दी. नीरज के मुताबिक, पड़ोस के गांव बेहटी चिरागपुर के रहने वाले बाबा प्रमोद से उसकी पहले की जान पहचान थी. बाबा प्रमोद ने शाहाबाद क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की से शादी कराने का आश्वासन दिया था. 

लड़की की फोटो दिखाई गई तो नीरज गुप्ता को लड़की पसंद आ गई. इसके बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी. करीब एक महीने तक दोनों के बीच मोबाइल फोन के जरिए बातचीत चलती रही.  20 जनवरी के दिन परिवार वालों ने कोर्ट मैरिज मुकर्रर कर दी. शादी के लिए कोर्ट परिसर में दूल्हा, दुल्हन दोनों पक्ष के लोग जाने के लिए तैयार हुए.  

Advertisement

नीरज ने करीब साढ़े 3 लाख की ज्वैलरी एक मंदिर में दुल्हन को पहना दी. फिर उसके साथ कोर्ट की तरफ चल पड़ा. मगर कोर्ट मैरिज से पूर्व ही दुल्हन चकमा देकर बाबा प्रमोद और अपने साथियों के साथ रफूचक्कर हो गई. काफी देर तक नीरज और उसका परिवार कोर्ट परिसर में इंतजार करता रहा लेकिन दुल्हन वापस नहीं लौटी. 

इसके बाद नीरज को खुद के साथ ठगी होने का एहसास हुआ तो उसने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद अब पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है. पुलिस जांच कर रही है और पूरे मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है. दोषियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement