Advertisement

हरदोई डबल मर्डर: शव लेकर परिजनों का प्रदर्शन, फांसी और बुलडोजर चलाने की मांग

उत्तर प्रदेश के हरदोई में डबल मर्डर के बाद आज खूब हंगामा हुआ. परिजनों ने दोनों के शवों को हरदोई लखनऊ स्टेट हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया. परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे थे. इस दौरान मंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि जो भी दोषी है उसे बख्शा नहीं जाएगा.

शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करते परिजन शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करते परिजन
प्रशांत पाठक
  • हरदोई,
  • 23 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मंझिला थाना इलाके में प्रधानी के चुनाव की रंजिश में कल दिनदहाड़े हुए पूर्व प्रधान के अधिवक्ता पुत्र और प्रधान के भतीजे के दोहरे हत्याकांड के मामले पर परिजनों ने दोनों के शवों को हरदोई लखनऊ स्टेट हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया. परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे थे.

Advertisement

मामले की सूचना पर पहुंची उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने परिजनों को समझा कर जाम खुलवाया. मंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि जो भी दोषी है उसे बख्शा नहीं जाएगा. इस मामले में 9 लोगों पर हत्या का केस दर्ज हुआ है. दरअसल, बुधवार शाम को मझिला थाने के पारा गांव में दो लोगों की हत्या कर दी गई है.

28 वर्षीय अधिवक्ता अमित शुक्ला पुत्र अनिल कुमार शुक्ला बुधवार को प्रधान नंदलाल कुशवाहा के 32 वर्षीय भतीजे रमाकांत कुशवाहा पुत्र शिवराम कुशवाहा और उसी गांव के 30 वर्षीय संतोष कुशवाहा पुत्र रामभरोसे कुशवाहा के साथ काम के सिलसिले में टोडरपुर ब्लाक मुख्यालय गए हुए थे. जहां से दोपहर बाद तीनों लोग बाइक से वापस लौट रहे थे.

परिजनों से बात करतीं मंत्री रजनी तिवारी

इसी बीच मंझिला थाना क्षेत्र के चठिया पुल के आगे गौटिया गांव के पास गांव के रहने वाले हमलावर बड़े सिंह, रणवीर प्रताप सिंह, नीरज सिंह, शिवेंद्र सिंह, धीरेंद्र सिंह, सूरज सिंह, राजा बाबू और जितेंद्र सिंह ने बोलेरो की गाड़ी की टक्कर मारकर तीनों को गिरा दिया था. फिर उसके बाद लाठी डंडा हॉकी और धारदार हथियार से उन पर हमला किया था और फरार हो गए थे.

Advertisement

दबंगों के हमले से अधिवक्ता अमित शुक्ला और प्रधान के भतीजे रमाकांत कुशवाहा की मौत हो गई, जबकि संतोष कुशवाहा बुरी तरह जख्मी हो गया. आरोपी पक्ष से प्रधानी की पार्टी बंदी का विवाद चल रहा था. इस मामले में नौ लोगों पर हत्या का मामला दर्ज़ कराया गया है. आज दोनों के शवों का पोस्टमार्टम होना था. 

दोनों के शवों को लेकर परिजन पोस्टमार्टम हाउस के बाहर लखनऊ हरदोई स्टेट हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया. परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी कर उन्हें फांसी की सजा और घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे थे. मामले की सूचना पाकर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी भी मौके पर पहुंची. उन्होंने परिजनों से बात की परिजनों को समझाकर जाम खुलवाया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement