Advertisement

घर में आने वाली थी बारात, तभी धमाके के साथ फटा सिलेंडर, दुल्हन की मां और बुआ की मौत

हरदोई के नीर गांव में बेटी की शादी की तैयारी में जुटी उसकी मां की बारात आने से एक दिन पहले ही दर्दनाक हादसे में मौत हो गई. दरअसल, दुल्हन की मां मेहमानों के लिए कुछ खाने का बनाने के लिए किचन में गईं. उनकी मदद करने के लिए दुल्हन की बुआ भी किचन में आ गईं. जैसे ही दोनों ने गैस जलाने के लिए माचिस जलाई, वैसे ही सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. फिर आग में झुलसने से दोनों की मौत हो गई.

मां के मौत से दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल है. मां के मौत से दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल है.
प्रशांत पाठक
  • हरदोई,
  • 21 मई 2023,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक बुरी खबर सामने आई है. यहां एक घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं. दुल्हन की मां और बुआ शादी में शामिल होने आए मेहमानों की खातिरदारी में जुटी थीं. उन्हें कुछ खिलाने के लिए दोनों रसोई में गईं. वहां जैसे ही उन्होंने गैस को जलाने के लिए माचिस जलाई, वैसे ही एक जोरदार धमाका हुआ.

Advertisement

दरअसल, गैस सिलेंडर में लीकेज थी. किसी को भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. धमाका हुआ तो आग तेजी से फैलने लगी. ननद और भाभी दोनों जान बचाने के लिए बाहर भागने लगीं. लेकिन उनका पैर सिलेंडर की पाइप में फंस गया और दोनों वहीं गिर पड़ीं. आग इतनी ज्यादा और तेजी से फैली की दोनों ही उसकी चपेट में आ गईं और उनकी जलकर मौत हो गई.

मामला कोतवाली देहात इलाके के नीर गांव का है. जानकारी के मुताबिक, कुछ लोगों ने इस दौरान ननद-भाभी को बचाने की कोशिश भी की. लेकिन वे भी आग में बुरी तरह झुलस गए. उन्हें फौरन जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र ने बताया कि नीर गांव में संजीव सिंह गौर की बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थीं. रविवार को बारात आनी थी. घर में मेहमान भी शादी में शामिल होने के लिए आ रहे थे. शनिवार को मेहमानों की खातिरदारी के लिए संजीव की पत्नी 45 वर्षी मंजू किचन में कुछ बनाने के लिए गईं.

Advertisement

उनकी मदद करने के लिए संजीव की बहन 50 वर्षीय शर्मिला भी किचन में आ गईं. दोनों कुछ बनाने के लिए गैस जलाने लगीं. जैसे ही उन्होंने माचिस में जलाई, वैसे ही जोरदार ब्लास्ट हो गया. दरअसल, सिलेंडर में लीकेज हो रही थी. जिस कारण माचिस में आग लगते ही उसमें ब्लास्ट हो गया. आग तेजी से फैलने लगी.

ननद और भाभी ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया. जान बचाने के लिए दोनों जैसे ही बाहर की ओर भागने लगीं, उनका पैर सिलेंडर की पाइप से फंस गया. जिस कारण वे वहीं गिर पड़ीं. चीख-पुकार सुनकर घर के कई लोग वहां आ गए. उन्होंने दोनों को बचाने की कोशिश की. लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि दोनों उसकी चपेट में आ गईं और उनकी वहीं मौत हो गई.

वहीं, उनकी मदद करने वालीं बिट्टा देवी, रेनू और रामू भी आग में बुरी तरह झुलस गए. फौरन फायर ब्रिगेड और प्रशासन को सूचना दी गई. घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग को बुझाया. आगजनी की इस घटना में शादी का काफी सामान भी जलकर खाक हो गया है.

इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा है. दुल्हन और उसके पिता का रो-रो कर बुरा हाल है. इस तरह शादी की खुशियां पलभर में ही मातम में तब्दील हो गईं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement