Advertisement

हरदोई में JCB चालक की लापरवाही, मजदूर के बच्चे पर डाल दी मिट्टी, 18 घंटे बाद बरामद हुआ शव

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक निर्माणाधीन थाने के परिसर में एक जेसीबी चालक की लापरवाही से 6 साल के मासूम की मौत हो गई. बताया जाता है कि जेसीबी चालक ने बच्चे पर मिट्टी डाल दिया, जिससे वह दब गया और उसकी जान चली गई.

JCB चालक की लापरवाही से गई बच्ची की जान JCB चालक की लापरवाही से गई बच्ची की जान
प्रशांत पाठक
  • हरदोई,
  • 08 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक निर्माणाधीन थाने के परिसर में एक जेसीबी चालक की लापरवाही से 6 साल के मासूम की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक कोतवाली परिसर में जेसीबी चालक ने मासूम बच्चे के ऊपर ही मिट्टी का ढेर गिरा दिया. जिससे बच्चा नीचे दब गया था. देर शाम तक न मिलने पर पिता ने बुधवार को रात पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस टीम ने बच्चे की तलाश के लिए उन्नाव से डॉग स्क्वायड बुलाया. खोजबीन के बाद जब गुरुवार को डाली हुई मिट्टी हटाई गई तो बच्चे का शव मिट्टी के ढेर से निकला. फिलहाल पुलिस ने लापरवाही बरतने वाले जेसीबी चालक को हिरासत में ले लिया है. घटना निर्माणाधीन हरपालपुर कोतवाली भवन के परिसर की बताई जा रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार हरपालपुर कोतवाली भवन में निर्माणाधीन का काम करीब एक माह से चल रहा है. जहां बलरामपुर जनपद के सोनपुर थाना पचपेड़वा निवासी शत्रुघन थारू पत्नी के साथ मजदूरी करते हैं. बुधवार की दोपहर करीब दो बजे उनका 6 वर्षीय बेटा रोहन निर्माण स्थल के पास में ही खेल रहा था और अचानक लापता हो गया. 

यह भी पढ़ें: 70 साल से ज्यादा उम्र के 123 आरोपियों की हिस्ट्रीशीट बंद... हरदोई पुलिस की पहल, समाज की मुख्यधारा में लौटने का दिया मौका!

देर रात तक उसके न मिलने पर पिता ने मामले की जानकारी बुधवार को कोतवाली पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली थी और डॉग स्क्वायड को उन्नाव से बुलाया गया था. गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे मिट्टी में बच्चे के दबे होने की आशंका पर जेसीबी से मिट्टी हटाई गई तो उसके नीचे बच्चे का शव बरामद हुआ. 

Advertisement

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे एसडीएम सवायजपुर व सीओ हरपालपुर मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं. सीओ हरपालपुर शिल्पा कुमारी ने बताया कि पूरे मामले में विधिक कार्यवाही की जाएगी. जेसीबी चालक वर्षा सिंह उर्फ़ वीपी पुत्र वेदपाल यादव को हिरासत में लिया गया है. मामले में अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement