Advertisement

UP: निकाह और कर्ज चुकाने के लिए युवक ने की ज्वेलरी शॉप में चोरी, CCTV की मदद से पकड़ा गया आरोपी

हरदोई जिले में आर्थिक तंगी और कर्ज़ से परेशान युवक ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. आरोपी नूर आलम ने माता-पिता के इलाज और निकाह में लिए गए उधार को चुकाने के लिए पहले डेयरी से नकदी चुराई और फिर बगल की ज्वेलरी दुकान से लाखों के गहने ले उड़ा.

चोरी के आरोप में युवक गिरफ्तार चोरी के आरोप में युवक गिरफ्तार
प्रशांत पाठक
  • हरदोई ,
  • 14 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां निकाह और माता-पिता के इलाज के लिए लिए गए कर्ज को चुकाने के दबाव में एक युवक ने चोरी का रास्ता अपनाया. मामला संडीला कोतवाली क्षेत्र का है, जहां नवीनगर मोहल्ले का रहने वाला नूर आलम एक ज्वेलरी शॉप और डेयरी में चोरी करते पकड़ा गया.

यह घटना 11 फरवरी की रात की है, जब आरोपी पहले पारस डेयरी में घुसा और वहां से नकदी चुराई. इसके बाद उसने बगल में स्थित ललित ज्वेलर्स की छत से अंदर घुसकर लाखों के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया. चोरी के बाद ज्वेलरी शॉप मालिक ने अपने पड़ोसी कारोबारी पर शक जताते हुए केस दर्ज कराया, लेकिन पुलिस जांच में असली आरोपी कोई और ही निकला.

Advertisement

कर्ज चुकाने के लिए युवक बना चोर

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर नूर आलम को पकड़ा और उसके पास से 22 हार, 115 अंगूठियां, 6 जंजीर, 40 चांदी के कड़े, 46 बिछिया, 3 चांदी की कटोरी, 3 दीपक, 1 गिलास और 10 चांदी के नोट सहित 10,652 रुपये नगद बरामद किए.

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता बुजुर्ग हैं और उसकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी. निकाह के दौरान लिए गए कर्ज के अलावा घर का खर्च भी बढ़ गया था. कई लोग उधार चुकाने के लिए दबाव बना रहे थे, इसी मजबूरी में उसने चोरी करने का फैसला किया.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र ने बताया कि मामले की जांच के लिए तीन टीमें बनाई गई थीं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर असली आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement