
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में मामूली कहासुनी के बाद एक व्यक्ति ने अपने रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या कर दी. पकड़े जाने के डर से उसने चोर-चोर का शोर मचाया, ताकि पुलिस और गांववालों को गुमराह कर सके. लेकिन फॉरेंसिक जांच और पुलिस की गहन पूछताछ में उसकी चालाकी पकड़ी गई और सच सामने आ गया.
गंज जलालाबाद गांव में रहने वाले 55 वर्षीय सगीर, जो मूल रूप से बिलग्राम थाना क्षेत्र के जरसेनामऊ गांव के निवासी थे, करीब 30 वर्षों से अपनी ससुराल में रह रहे थे. पड़ोस में ही उनके रिश्तेदार और मौसा शेर अली का घर था.
दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. इसी विवाद के चलते सोमवार तड़के शेर अली ने सगीर को अपने घर के बाहर खड़ा देखा और देसी कट्टे से पेट में गोली मार दी. वारदात के बाद पकड़े जाने के डर से उसने चोर-चोर का शोर मचाकर गांववालों को भ्रमित करने की कोशिश की.
गोली मारकर शख्स की हत्या
परिजनों ने घायल सगीर को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने जब शेर अली से कड़ी पूछताछ की तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. पुलिस ने उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया तमंचा भी बरामद कर लिया है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
हरदोई के एएसपी पूर्वी नृपेंद्र ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर आरोपी शेर अली को गिरफ्तार कर लिया गया है और कानूनी कार्रवाई जारी है. पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है.