Advertisement

रोशन अली से बना रोशन लाल, पहले ह‍िंदू लड़की से मंदिर में कर लिया विवाह; फिर गांव जाकर पढ़वाया निकाह

दिल्ली में काम करने वाले रोशन अली ने हिंदू युवती से शादी करने के लिए पहले धर्म परिवर्तन किया और मुस्लिम धर्म छोड़ रोशन लाल नाम रख लिया. हिंदू रीति रिवाज से आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली. कुछ दिन बाद जब अपने गांव लौटा तो फिर रोशन अली बनकर युवती के साथ निकाह पढ़वाया.

मुस्लिम लड़के ने रोशन लाल बनकर हिंदू युवती से विवाह रचाया. मुस्लिम लड़के ने रोशन लाल बनकर हिंदू युवती से विवाह रचाया.
प्रशांत पाठक
  • हरदोई ,
  • 09 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

UP News: हरदोई जिले के एक मुस्लिम युवक ने दिल्ली में हिंदू युवती से मंदिर में शादी की और फिर गांव लौटने पर उसके साथ निकाह कर लिया. जानकारी लगने पर हिंदू संगठनों ने इस मामले को लव जिहाद बताकर पुलिस थाने जाकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. 

दरअसल, सुरसा थाना इलाके के रामपुर गांव के रहने वाले नसीरुद्दीन का बेटा रोशन अली दिल्ली में रहकर फूलों के डेकोरेशन की दुकान पर काम करता था. जहां उसकी मुलाकात कमलेश बंसल की बेटी लक्ष्मी बंसल से हुई. दोनों का आपस में प्रेम प्रसंग हो गया लेकिन अलग-अलग धर्म होने की वजह से युवती के परिजन रिश्ते के लिए राजी नहीं थे.

Advertisement

ऐसे में लक्ष्मी बंसल से शादी करने के लिए उसने धर्म परिवर्तन कर हिंदू धर्म अपना लिया और हिंदू रीति-रिवाज से इसी साल तीन अप्रैल 2023 को तीस हजारी कोर्ट स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली. 

'दोनों के घरवालों को खुश रखना मकसद' 

दिल्ली में हुई इस शादी में लड़की के परिवारवाले शरीक हुए थे. लेकिन रोशन के घरवाले नहीं शामिल हुए थे. रोशन के मुताबिक, उसके घरवाले शादी को लेकर नाराज थे. किसी तरह अपने परिजनों को मनाकर एक सप्ताह पहले वह अपने गांव वापस आया था. यहां अपने परिजनों के कहने पर उसने लक्ष्मी बंसल को रोशनी बनाकर निकाह पढ़वाया. रोशन अली के मुताबिक, उसने विवाह और निकाह इसलिए किया ताकि लड़की के घरवाले और उसके परिजन खुश रहें.  

'मालूम था शौहर मुस्लिम है' 

विवाह के बाद निकाह करने वाली लक्ष्मी का थाने में कहना था कि वह रोशन के साथ ही रहना चाहती है और उसे मालूम था कि उसका शौहर मुस्लिम है. दिल्ली में हुए विवाह में तो उसके परिजन भी मौजूद थे. 

Advertisement

बजरंग दल ने बताया 'लव जिहाद' 

उधर, गांव में हिंदू युवती के साथ रोशन अली के निकाह करने की बात फैली और हिंदू संगठनों तक इसकी सूचना पहुंची. बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और लव जिहाद का मामला बताकर स्थानीय थाने में शिकायत की. बजरंग दल कार्यकर्ताओं के आक्रोश और शिकायत के बाद स्थानीय पुलिस दोनों को लेकर थाने आई और युवती के परिजनों को सूचना दी. 

कड़ी कार्रवाई की मांग 

अब बजरंग दल कार्यकर्ताओं का कहना है कि धर्म परिवर्तन के लिए परमिशन नहीं ली गई और निकाह कर लिया गया. ऐसे में हिंदू युवतियों को टारगेट किया जा रहा है. उनकी मांग है कि रोशन अली के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. 

फिलहाल इस मामले में पुलिस का कहना है कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है. सीओ सिटी सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जांच के बाद जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. देखें Video:-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement