Advertisement

निकाय चुनाव से पहले यूपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 295 लोगों को किया गिरफ्तार, यह है मामला

हरदोई पुलिस ने 295 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से करीब 7 हजार लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई है. साथ ही टीम ने चार लाख लीटर लहन भी नष्ट किया गया है. जब्त की गई शराब और अन्य चीजों की कीमत 5 लाख रुपये के आंकी गई है.

पकड़े गए शराब की भट्टी चलाने वाले. पकड़े गए शराब की भट्टी चलाने वाले.
प्रशांत पाठक
  • हरदोई,
  • 23 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कच्ची शराब बनाने वालों लोगों को गिरफ्तार किया. शनिवार रात से रविवार सुबह तक चली इस कार्रवाई के दौरान कई थानों की का स्टाफ शामिल रहा. एसपी स्वयं पूरे ऑपरेशन पर नजर रखे हुए.

पुलिस टीम ने 295 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से करीब 7 हजार लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई है. साथ ही टीम ने चार लाख लीटर लहन भी नष्ट किया गया है. जब्त की गई शराब और अन्य चीजों की कीमत 5 लाख रुपये के करीब बताई गई है. 

Advertisement

दरअसल, यूपी में निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. ऐसे में चुनाव के दौरान शराब बांटे जाने का मुद्दा हर उठता है. हरदोई एसपी राजेश द्विवेदी के निर्देश पर पूरे जिले में एक साथ अवैध और कच्ची शराब बेचने वालो पर पुलिस ने ताबड़तोड़ एक्शन लिया. 

देखें वीडियो...

शनिवार रात शुरू हुआ यह अभियान रविवार सुबह तक चला. इस दौरान जिले भर से पुलिस ने अवैध शराब की भट्टियां चलाने वाले, अवैध शराब बनाने और बेचने वाले 295 लोगों को गिरफ्तार किया. इनके पास से पुलिस ने 6 हजार 684 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की.

हरदोई एसपी राजेश द्विवेदी.

पुलिस ने इस अभियान के दौरान 74 शराब भट्ठियां भी पकड़ी हैं. इस अभियान में पुलिस ने चार लाख लीटर लहान भी नष्ट कराया. बड़े स्तर पर चलाए गए अभियान से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. हरदोई एसपी राजेश द्विवेदी का कहना है कि चुनाव में अक्सर यह शिकायत मिलती है कि अवैध शराब बांटी जा रही है और बेची जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें...

यूपी निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें आपके जिले में कब होगी वोटिंग

दो चरणों में होगी यूपी निकाय चुनाव के लिए वोटिंग

यूपी में नगर निकाय चुनाव की डेट का ऐलान कुछ दिनों पहले कर दिया गया था. सूबे में दो चरणों में चुनाव होंगे. चार मई को पहले और दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को होगी, जबकि 13 मई को नतीजे आएंगे. इस बार 4.32 करोड़ वोटर्स मतदान करेंगे. इससे पहले साल 2017 में हुए चुनाव में 3.35 करोड़ मतदाताओं ने वोट डाला था. इस बार वोटरों की संख्या 4.32 करोड़ पहुंच गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement