Advertisement

हरदोई में तेज रफ्तार थार का कहर, सड़क पर खड़े ई-रिक्शा को टक्कर मारते हुए होटल में घुसी- Video

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक तेज रफ्तार थार रोड किनारे खड़े ई-रिक्शा में टक्कर मारते हुए होटल में घुस गई. जिससे होटल में मौजूद लोगों के बीच हड़कंप मच गया.

हरदोई में तेज रफ्तार थार का कहर हरदोई में तेज रफ्तार थार का कहर
प्रशांत पाठक
  • हरदोई,
  • 31 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में तेज रफ्तार थार का कहर देखने को मिला है. जिसका सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक थार तेज रफ्तार से आती है और रोड के किनारे खड़े एक ई-रिक्शा और दुकान को टक्कर मारते हुए एक होटल में घुस जाती है. जिससे होटल में मौजूद लोगों में हड़कंप मच जाता है. हालांकि मौके पर मौजूद एक पुलिसकर्मी ने थार को रोकने का प्रयास किया लेकिन ड्राइवर थार को तेज़ रफ़्तार में भगाते हुए मौके से फरार हो गया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: पुणे: एक्सीडेंट के बाद बेहोश हुआ युवक तो DCP ने बचाई जान, VIDEO हुआ वायरल


जिसके बाद जांच में जुटी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली और थार को सीज कर दिया. साथ ही पुलिस ने विधिक कार्रवाई भी शुरू कर दी है. पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मुन्ने मियां चौराहे का है. यहां के रहने वाला पुष्कर शुक्ला अपनी थार को तेज रफ्तार से चलाते हुए रोड के किनारे खड़े एक ई रिक्शा और दुकान को टक्कर मारते हुए एक होटल में घुस जाता है. जिससे होटल में मौजूद लोगों में हड़कंप मच जाता है.

जिस वक्त थार होटल में घुसी, उस वक्त मौके पर भीड़ भी एकत्रित हो गई. भीड़ ने थार सवार पुष्कर शुक्ला को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह थार को बैक कर तेजी से भगा ले गया. इस दौरान कुछ लोगों ने थार को किसी चीज से मारने की कोशिश भी की.

Advertisement

यह भी पढ़ें: यूपी से खालिस्तानी आतंकियों के शव पंजाब ले जा रही एम्बुलेंस का एक्सीडेंट, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

मामले में हरदोई सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि यह प्रकरण बीती रात्रि का है. थाना कोतवाली शहर के अंतर्गत मुन्ने मियां चौराहे पर रात लगभग 11 बजे एक सफेद कलर की थार से हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में कार्रवाई कर रही है. वहीं, थार को सीज कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement