Advertisement

नाग को मारने का बदला ले रही है नागिन, हरदोई के युवक को 4 बार डसा

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक को चार बार नागिन काट चुकी है. परिजनों का कहना है कि नागिन, नाग को मारने का बदला ले रही है.

अब तक चार बार डस चुकी है अब तक चार बार डस चुकी है
प्रशांत पाठक
  • हरदोई,
  • 10 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के देवपुर गांव में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल एक युवक के परिवारवालों ने दावा किया है कि एक ही नागिन उसके पुत्र को चार बार काट चुकी है. लेकिन समय पर इलाज मिलने से उसकी जान बच गई. नागिन के डर से युवक अपने रिश्तदारों के यहां भी जा चुका है. हालांकि जैसे ही वह वापस आता है कि नागिन उसे फिर से काट लेती है. 

Advertisement

नागिन के डर से युवक व उसके परिजनों में भय व्याप्त है. युवक और उसके परिजनों की माने तो युवक ने खेत में एक नाग-नागिन को देखा था.  जिसके बाद उसने नाग को लाठी से मार दिया था. लेकिन नागिन बच गई थी. इस घटना के बाद से ही नागिन बदला लेने के लिए युवक को 4 बार काट चुकी है. अस्पताल के डाक्टरों ने भी युवक को साल भर में चार बार सांप से काटे जाने की पुष्टि की है. फिलहाल इस घटना के बाद पूरा परिवार सहमा हुआ है. 

यह भी पढ़ें: सांप और मॉनिटर लिजार्ड को अकेले पकड़ती है यह महिला, Video देखकर लोग हैरान!

नाग को मारने के दौरान झाड़ियों में छिप गई थी नागिन

नाग को मारने वाले चंद्र शेखर ने बताया कुछ महीने पहले उसने खेत में एक नाग-नागिन के जोड़े को देखा था. जिसके बाद उसने नाग को लाठी से मार डाला था. लेकिन नागिन झाड़ियों में छिप गई थी और बच गई थी. हालांकि, समय बीतने के साथ वह इस घटना को भूल गया था लेकिन बीते 29 अगस्त को वो खेत जा रहा था तभी रास्ते में नागिन ने उसे काट लिया. जिसके बाद उसने मेडिकल कॉलेज में अपना इलाज करवाया और ठीक हो गया.

Advertisement

भय में जी रहा पूरा परिवार

इसके बाद नागिन ने फिर 15 अक्टूबर को घर में सोते समय उसे काट लिया. जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई. परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन चंद्रशेखर की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे लखनऊ भेज दिया. जहां इलाज के बाद वह ठीक हो गया. इस घटना के बाद उसके परिजनों ने उसे रिश्तेदार के यहां भेज दिया. लेकिन जब वह करीब एक महीने बाद लौटा तो नागिन ने 21 नवंबर को फिर उसे काट लिया. हालांकि, तुरंत इलाज मिलने के बाद वह ठीक हो गया.


वहीं, अब 3 दिसंबर को फिर घर में नागिन ने उसे काट लिया. बार-बार नागिन के हमले से वह डर गया है. साथ ही उसके परिजन भी डरे हुए हैं. युवक के पिता आनंद लाल ने बताया कि मेरे लड़के को चार बार सांप ने काटा है. दो बार खेत में कटा है और दो बार घर पर काटा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement