Advertisement

Agra News: सगाई समारोह में हर्ष फायरिंग से दुल्हन के मौसा की मौत, आरोपी गिरफ्तार

आगरा में एक सगाई समारोह में हुई हर्ष फायरिंग में दुल्हन के मौसा की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी लाइसेंसी बंदूक को भी जब्त कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी सिक्योरिटी गार्ड राजीव शर्मा उर्फ राहुल दूल्हे का दोस्त है. इस मामले की गंभीरता से जांच चल रही है.

हर्ष फायरिंग में दुल्हन के मौसा की हुई मौत हर्ष फायरिंग में दुल्हन के मौसा की हुई मौत
अरविंद शर्मा
  • आगरा,
  • 21 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:32 PM IST

आगरा में सगाई समारोह में एक शख्स ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायरिंग की. जिसमें दुल्हन के मौसा की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी लाइसेंसी बंदूक को भी जब्त कर लिया है.  

जानकारी के मुताबिक सदर क्षेत्र के बड़ा उखर्रा में रामप्रकाश ओझा के बेटे प्रिंस की सोमवार को सगाई का कार्यक्रम था. शमसाबाद रोड स्थित कहरई से लड़की वाले लग्न सगाई लेकर आए थे. रात एक बजे सभी दावत खा रहे थे और पूरे घर में जश्न का माहौल था.  

Advertisement

इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड राजीव शर्मा उर्फ राहुल दूल्हे का दोस्त भी दावत के मजे ले रहा था. राहुल ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायर किया. लेकिन गोली नहीं चली फिर वह बंदूको नीचे कर देखने लगा. इतने में गोली चल गई और पास में बैठे खाना खा रहे दुल्हन के मौसा 35 वर्षीय सुभाष के गोली लग गई. 

दूल्हे के भाई ने बताया  घायल सुभाष को आनन-फानन में अस्पताल में ले जाया गया.  लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हर्ष फायरिंग का  वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  

इस मामले पर एसीपी सदर ने बताया कि दूल्हे के दोस्त ने हर्ष फायरिंग की. जिसमें दुल्हन के मौसा की मौत हो गई. इसके अलावा एक अन्य युवक भी घायल हुआ. हर्ष फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.  

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement